शब्बीर अबमद, भोपाल/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में सामाजिक संगठन दम दिखाएंगे। एमपी में समाजिक संगठन तीसरी ताकत बनेंगे। दरअसल, भीम आर्मी, जयस और ओबीसी महासभा ने महागठबंधन बनाया है। 25 सूत्रीय मांग को लेकर 12 फरवरी को भोपाल ओबीसी, आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक समाज के संगठन मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे। जिसमें भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर भी शामिल होंगे।

ये हैं प्रमुख मांगे

मुख्य रूप से जातिगत जनगणना, 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण, आदिवासी समाज का पेसा एक्ट, अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर यह आंदोलन हो रहा है। बता दें कि एमपी में 90 फीसदी के करीब ओबीसी, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग हैं। चुनाव में ये वर्ग प्रभाव डाल सकते हैं।

MP: हर्ष फायरिंग में युवक की मौत, दतिया में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, छिंदवाड़ा में आरी से गला काटकर आत्महत्या की कोशिश

ओबीसी महासभा ने समर्थन पत्र जारी करते हुए 12 फरवरी को होने वाले आंदोलन को समर्थन दिया है। ओबीसी महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू लोधी ने एक समर्थन पत्र जारी किया है, जिसके जरिए ओबीसी महासभा ने भोपाल में 12 फरवरी को होने वाले भीम आर्मी के सामाजिक न्याय आंदोलन को पूरा समर्थन देने की बात कही है। साथ ही यह दावा भी किया गया है कि इस आंदोलन में लाखों की संख्या में आंदोलनकारी इकट्ठे होंगे और ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग के सभी जरूरी मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी। गौरतलब है कि इस आंदोलन के लिए भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने एक बैठक बुलाई थी, जिसमें भीम आर्मी प्रमुख के साथ OBC नेता प्रीतम लोधी सहित महासभा के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए थे।

VIDEO: हेलीकॉप्टर से दुल्हन ब्याहने पहुंचे 2 दूल्हे, चर्चा में यह शादी

जन्मदिन का ‘जानलेवा जश्न’,VIDEO: केमिकल वाला स्प्रे करना पड़ा महंगा, बर्थडे बॉय के मुंह में लगी आग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus