Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव अब पूरी तरह से अपनी रफ्तार पकड़ चुका है। इस बार दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग के लिए अब सिर्फ 8 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में कल मंगलवार की शाम 4:30 बजे महागठबंधन संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। इस दौरान महागठबंधन बिहार चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर सकता है। गौरतलब है कि महागठबंधन पहले ही तेजस्वी यादव को सीएम और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित कर चुका है। ऐसे में अब सभी की निगाहें कल होने वाली उसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई है।

तेजस्वी ने किए हैं कई बड़े वादे

तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसके साथ ही वह लगभर हर रोज चुनाव को लेकर कोई न कोई बड़ा ऐलान भी कर रहे हैं। कल रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी। उन्होंने कहा था कि, अगर उनकी सरकार बनी, तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा। साथ ही, पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन सुविधा और 50 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा। तेजस्वी यादव ने यह भी घोषणा की कि पीडीएस डीलरों के मानदेय में वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा, नाई, कुम्हार और लौहार समुदायों को पांच वर्षों में पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें- ‘सिर फोड़ा और गाड़ी तोड़ी’, LJP (R) प्रत्याशी अरुण कुमार के काफिले पर हमला! चिराग पासवान ने RJD पर लगाया गंभीर आरोप