गौरतलब है कि लंबे समय से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है, इस बीच एक बड़े घटनाक्रम में महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी भट्टाचार्य गाजीपुर बॉर्डर पहुंची, उन्होंने किसान संगठनों के सभी नेताओं से मुलाकात भी की। किसान संगठनों के नेताओं ने उनका मंच पर स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया। मंच से तारा गांधी भट्टाचार्य ने किसानों को संबोधित भी किया और कहा कि, मैं किसान नेताओं से मिलने आई हूं। मैं ये यात्रा कभी नहीं भूलूंगी।
महात्मा गांधी की पौत्री ने कहाकि, अगर आज हम जिंदा है तो किसानों की वजह से ही। अगर किसानों का हित सुरक्षित नहीं होगा तब तक हमारा हित नहीं होगा। उन्होंने कहाकि मैं न राजनीति समझती हूं न कानून लेकिन आप मुझे अपने घर का ही एक सदस्य समझिए। आप सभी लोगों के लिए मैं प्रार्थना करती हूं कि सत्य की जीत हो। उन्होंने किसानों से किसी भी तरह की हिंसा से दूर रहने की भी अपील की।