भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे और प्रदेश की जनता के नाम संदेश देंगे। मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोह में किया जाएगा। मुख्य समारोह के पहले मुख्यमंत्री शौर्य स्मारक में शहीदों को श्रद्धाजंलि देंगे।
जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन सुबह 9 बजे से किया जाएगा, जिनमें विधानसभा अध्यक्ष/मंत्रीगण और कलेक्टर्स ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और परेड की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री का संदेश वाचन सुबह 9:25 से 9:55 बजे तक किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण राज्यस्तरीय मुख्य समारोह, भोपाल से किया जाएगा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष/मंत्रीगण और कलेक्टर्स संक्षिप्त बधाई संदेश का वाचन करेंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर सीएम डॉ मोहन: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा
जनपद पंचायत मुख्यालय पर जनपद अध्यक्षों भी ध्वजारोहण करेंगे और समारोह में सामूहिक राष्ट्र गान गाया जाएगा। ऐसी नगर पालिका/नगर परिषद जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय पर नहीं है, उनमें नगर पालिका/नगर परिषद अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे और राष्ट्रगान गाया जाएगा। पंचायत मुख्यालय पर समारोह में सरपंच ध्वजारोहण करेंगे और राष्ट्रगान गाया जाएगा। कार्यक्रमों में सभी संसद सदस्य, विधायकगण, महापौर, पार्षद और अन्य गणमान्य नागरिकों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाएगा।
सरकारी कार्यालयों-शिक्षण संस्थाओं में होगा ध्वजारोहण
सभी शासकीय कार्यालयों/शिक्षण संस्थाओं में सुबह 8:00 बजे या उसके पूर्व ध्वजारोहण होगा। इसके बाद सांस्कृतिक/साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी शिक्षण संस्थाओं में मौसम का ध्यान रखते हुए प्रातः काल प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा। कॉलेज/स्कूलों में खेल-कूद अन्य प्रकार के कौशलों का प्रदर्शन अन्तर्विद्यालय, अन्तर्महाविद्यालय स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिताएं, 15 अगस्त के महत्व पर छात्र-छात्राओं द्वारा वार्ता, राष्ट्रीय एकता, लघु बचत, जनसंख्या स्थिरीकरण, स्वच्छता अभियान एवं पुरस्कारों/प्रमाण पत्रों/मैडल आदि का वितरण इत्यादि कार्यक्रम में सम्मिलित किए जाएगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सम्पन्न कराने में वन विभाग का आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाएगा। स्कूल/कॉलेजों में जिला/संभाग और राज्य स्तर पर राष्ट्रीय एकता के समूह गान आयोजित किये जाएंगे। जिला मुख्यालयों पर स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: क्रिस्प के 29वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई, संभाग स्तर पर की केंद्र विस्तार की घोषणा
इन्हें किया जाएगा सम्मानित
कार्यक्रम स्थलों पर प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर प्रदेश में स्थित मुख्य सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर 14 और 15 अगस्त 2025 की रात में प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों और प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाएगा। वृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कलेक्टर और उनके की ओर नामित प्रतिनिधि घर जाकर शॉल, श्रीफल से सम्मानित करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें