भोपाल। माता की भक्ति और रास-उल्लास के साथ सुंदरवन नर्सरी में चार दिवसीय सांस्कृतिक गरबा महोत्सव का बुधवार शाम भव्य शुभारंभ हुआ। टीवी सीरियल में श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले सुमेध मुदगलकर भी इस गरबा महोत्सव में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। महिलाओं, युवतियों, बच्चों के साथ पुरुष भी तरह-तरह के गेटअप में गरबे के लिए सजे-धजे नजर आए।
गणेश वंदना के साथ गरबे का शुभारंभ
महोत्सव का शुभारंभ परंपरा के अनुसार गणेश वंदना एवं मां अंबे की स्तुति के साथ हुआ। समिति के अध्यक्ष मनीष दरियानी के साथ मेला समिति के सदस्यों ने पूजा अचर्नना की।
फूड जोन में लजीज व्यंजन के स्वाद
संस्कृत गरबा महोत्सव में इस बार फूड जोन भी बनाया गया है। यहां परंपरागत इंडियन, कांटिनेंटनल एवं साउथ इंडियन व्यंजनों के साथ ही सिंधी व्यंजन कढ़ी चावल, मिठी भोरी एवं बीह पटाटा आदि का स्वाद भी आनंद उठा पाएंगे।
एलईडी मेपिंग स्टेज की भव्यता नजर आई
मेला समिति ने इस बार एलईडी मैपिंग स्टेज बनाई है। 50 हजार वाट के म्युजिक सिस्टम से निकलते भक्ति गीतों के साथ युवा झूम उठे। नरेश गिदवानी ने सिंधी गीत पेश किए। सोनू ठाकुर के निर्देश में गरबा स्टेप पेश किए गए। युवाओं अलग-अलग थीम बनाकर गरबे में पहुंच कई युवतियां राधा और कृष्ण के रूप पहुंची थीं। युवाओं ने क्रिकेट टीम बनाकर गरबा किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus