दीपक कुमार, बांका। जिले में श्रावणी मेले का शुभारंभ गुरुवार को भव्य रूप में हुआ। बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बांका के धोरी धर्मशाला पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत रूप से मेले का उद्घाटन किया। सबसे पहले उन्होंने बांका जिले की सीमा पर बने आकर्षक मुख्य द्वार का फीता काटकर और दीप जलाकर मेले का उद्घाटन किया। इसके बाद कावड़िया धर्मशाला में दीप प्रज्वलित कर मेले की आधिकारिक शुरुआत की।
‘मेले को भव्य बनाने के लिए सरकार कृतसंकल्प’
इस अवसर पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा, भूमि सुधार एवं बंदोबस्ती मंत्री संजय सरगवानी, आपूर्ति मंत्री दिलीप कुमार जसवाल भी उपस्थित रहे। मंच पर उपस्थित सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से मेले को श्रद्धा, भक्ति और जन सहभागिता का प्रतीक बताया। उपमुख्यमंत्रियों ने कहा कि, सरकार श्रावणी मेले को भव्य, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए कृतसंकल्प है।
उपमुख्यमंत्रियों ने व्यवस्था पर जताया संतोष
धोरी धर्मशाला परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह में स्थानीय सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, पार्किंग एवं ट्रैफिक सहित सभी जरूरी सुविधाओं की जानकारी ली गई।
दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने व्यवस्था से संतोष जताया और श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएं दीं। साथ ही राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई कि हर साल यह आयोजन और बेहतर होगा।
ये भी पढ़ें- सहरसा में सुने घर से 18 लाख की चोरी, 10 लाख कैश और 8 लाख के गहनों पर फेरा हाथ, पत्नी का इलाज कराने पटना गया था पीड़ित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें