Jagannath Mandir Inauguration By Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल के लोकप्रिय पर्यटन स्थल दीघा में अब एक नई धार्मिक पहचान जुड़ने जा रही है. यहां पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर बना भव्य मंदिर 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं मंदिर का उद्घाटन करेंगी.

पश्चिम बंगाल के दीघा में निर्मित भव्य जगन्नाथ मंदिर की ताज़ा तस्वीरें अब सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 19 अप्रैल 2025 को अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस मंदिर की पहली झलक साझा की.

Also Read This: Shani Dosha Remedies: शनि दोष निवारण के लिए नहीं जा पा रहे शनि शिंगणापुर ? तो इन प्रसिद्ध मंदिरों में करें पूजा…

मंदिर की विशेषताएं (Jagannath Mandir Inauguration By Mamata Banerjee)

इस मंदिर का निर्माण पूर्व मेदिनीपुर जिले के भोगी ब्रह्मपुर मौजा में स्थित 22 एकड़ भूमि पर किया गया है. राजस्थान के 400 कारीगरों ने मई 2022 से इसकी नक्काशी और स्थापत्य पर मेहनत की है. मंदिर की ऊँचाई और वास्तुशिल्प पुरी के मंदिर की हूबहू प्रतिकृति है, हालांकि राज्य सरकार इसे पूरी तरह उसकी तुलना से अलग एक “स्थायी सांस्कृतिक धरोहर” मानती है.

‘चैतन्यद्वार जगन्नाथ धाम’ होगा मंदिर का नाम (Jagannath Mandir Inauguration By Mamata Banerjee)

इस भव्य प्रोजेक्ट पर अब तक लगभग ₹250 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजन, रथ यात्रा, ध्वजारोहण, भक्तों के लिए विश्रामगृह, प्रशासनिक भवन, पुलिस चौकी, और अग्निशमन सेवाएं जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

मंदिर की मुख्य मूर्ति लकड़ी की होगी और इसका नाम ‘चैतन्यद्वार जगन्नाथ धाम’ रखा गया है. यह मंदिर आने वाले समय में न केवल बंगाल, बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख आस्था और आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है.

Also Read This: Kalashtami 2025: कब है कालाष्टमी? जानिए क्यों और कैसे करें भगवान काल भैरव की पूजा…