सत्या राजपूत, रायपुर। राजधानी के बैरन बाजार स्थित आशीर्वाद भवन में अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा राज्य स्तरीय विकलांग युवक-युवती सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 31 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए दांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री साय बोले – यह किसी धार्मिक अनुष्ठान से कम नहीं

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा, “हमारा परम सौभाग्य है कि हम इस पवित्र कार्य का हिस्सा बन रहे हैं। यह किसी धार्मिक अनुष्ठान से कम नहीं है।” उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि केवल विवाह ही नहीं, बल्कि विकलांग व्यक्तियों के इलाज और ऑपरेशन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो बेहद सराहनीय कार्य है।

सामूहिक विवाह योजना से बदली तस्वीर

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले के समय में बेटी की शादी करना आसान नहीं था। सालभर की कमाई बेटी के विवाह में खर्च हो जाती थी, लेकिन प्रदेश में सरकार बनने के बाद सामूहिक विवाह योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत विवाह सहायता राशि 5,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई।

निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर पर दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री साय ने बंद किए गए निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर को लेकर भी बात की और आश्वासन दिया कि माँग के अनुसार इसमें क्या किया जा सकता है, इस पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H