रायपुर। माहेश्वरी वंशोत्पति दिवस महेश नवमी की पूर्व संध्या पर भगवान महेश की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा एम.जी दादाबाड़ी से शुरू होकर सदर बाजार गोपाल मंदिर मे समाप्त हुई. भगवान महेश की पूजा करके शोभायात्रा आरंभ हुई. नागपुर से विशेष तौर पर आये शिवसाम्राज्य ढोल ताशा बैण्ड के 60 कलाकारों की टीम ने समा बांध दिया.
शोभायात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया. माहेश्वरी समाज के लोग पारंपरिक साफा पहनकर उपस्थित हुए. पूरे मार्ग को महेश ध्वजा से सजाया गया था. दुर्ग और राजनांदगांव से विशेष तौर से आये रथ पर भगवान महेश की सवारी थी. कई सामाजिक संस्थाओं, छत्तीसगढ़ चैम्बर और जनप्रतिनिधियों ने शोभायात्रा का स्वागत कर महेश नवमी की शुभकामनाएं दी.
माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संपत काबरा और सचिव कमल राठी ने बताया कि जिला के तीनों स्थानीय संगठन के समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. पूरी व्यवस्था को माहेश्वरी युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने बखूबी से निभाया. प्रदेश पर्यवेक्षक के अतिथि के तौर पर विट्ठल जी भूतड़ा उपस्थित थे. अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की महामंत्राणी ज्योति राठी, प्रदेश सभा के कोषाध्यक्ष मनोज राठी CA ,रायपुर जिला से पवन करनानी, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संपत काबरा,सचिव कमल राठी, महेश सभा के अध्यक्ष सुशील लाहोटी, गुढ़ियारी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष बसंत राठी, गोपाल मंदिर ट्रस्ट से राजकिशोर नतथानी,माहेश्वरी महिला समिति से प्रगति कोठारी और रायपुर के सकल माहेश्वरी बंधु उपस्थित थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें