संदीप ठाकुर, लोरमी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुंगेली जिले में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोरमी नगर में सर्व हिंदू समाज ने भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया. जहां हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए. वहीं इस कार्यक्रम में करमा नृत्य, डंडा नृत्य, रावत नृत्य सहित अन्य नृत्य का आयोजन किया गया जो नगर क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहा.
इस शोभायात्रा के बीच समापन स्थल में हनुमान मंदिर के पास सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया. बता दें कि श्री राम भगवान को छत्तीसगढ़ का भांचा राम भी माना जाता है. जिसको लेकर भक्तों में एक अलग ही उत्साह है. वहीं मुंगेली जिले के लोरमी में आज भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों राम भक्त शामिल हुए. इस दौरान शोभा यात्रा के पहले नगर को राम भक्तों ने भगवा तोरण और झंडे से सजाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक