डेराबस्सी : डेराबस्सी में भयानक घटना सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक पोते ने अपनी दादी की हत्या कर दी। यह घटना गुलाबगढ़ रोड की गली नंबर 11 गुप्ता कॉलोनी में में घटी है। 27 वर्षीय आशीष ने शराब के नशे में अपनी 70 वर्षीय दादी गुरबचन कौर की गला रेतकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि आशीष लंबे समय से शराब का आदी था और नशे में अक्सर दादी से झगड़ता था। बुधवार दोपहर गुस्से में चाकू से दादी का गला रेत दिया। इसकी जानकारी उसने खुद अपनी मां को दी। बड़ी बात यह है कि शव छिपाने के लिए उसने अपनी मरी हुई दादी के पेट पर गैस सिलैंडर रख ऊपर से चादर डाल दी।

ऐसे हुआ घटना का खुलासा आशीष काफी समय से अजीब हरकते करता था। इसकी मां वीना, जो एक स्कूल में अध्यापिका ने बताया कि दोपहर करीब 2.50 बजे वह घर पहुंची तो बेटे आशीष ने दरावाजा खोला। उसने बताया कि दादी शराब पीने से रोक रही थी और गुस्से में चाकू मारकर हत्या कर दी। वीना ने अंदर जाकर देखा तो सास की गर्दन में चाकू फंसा हुआ था और कमरे में खून बिखरा हुआ था।

परिवार के मुताबिक आशीष काफी समय से बेरोजगार था और एक असफल प्रेम संबंध के बाद टूट चुता था। थाना प्रभारी डेराबस्सी सुमित मोर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डेराबस्सी सिविल अस्पताल भेज दिया है।