Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच आज से ग्रैप-2 (GRAP-2 ) लागू हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (central pollution control board) के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली का औसत एक्यूआई 317 दर्ज किया गया। दिल्लीवासियों ने 94 दिनों के बाद मंगलवार को ‘बेहद खराब’ गुणवत्ता वाली हवा में सांस ली  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अगले दो दिन तक इसमें कोई राहत नहीं मिलने का पुर्वानुमान जताया है। दिल्ली के 16 इलाकों को रेड जोन में शामिल किया गया है।

रशियन लड़की को चाहिए इंडियन दूल्हा, बला की खूबसूरत मोहतरमा की इन शर्तों को पूरा कर बना सकते हैं अपनी दुल्हनिया- Russian Girl Wants Indian Groom

दिल्ली जहरीली हवा से जूझ रही है। वायु गुणवत्ता खतरे के लाल निशान पर पहुंच चुकी है। यह हाल अभी दिवाली से पहले का है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी 318 चला गया। सर्दी शुरू होने से पहले यह स्थिति काफी डराने वाली है। सीपीसीबी के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दो दिन राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

झारखंड में BJP के साथ बड़ा ‘खेला’… हेमंत सोरेन को हराने वाली लुईस मरांडी JMM में शामिल, इस बार भी बीजेपी सीएम सोरेन के खिलाफ उतारने जा रही थी

 इस बीच दिल्ली में ग्रैप-2 की पाबंदियां लागू कर दी हैं। एक्यूआई लेवल 300 से ज्यादा होने पर CAQM ने आदेश जारी किया। मंगलवार सुबह 8 बजे से ग्रैप-2 लागू हो गई। इस आदेश के लागू होते ही दिल्ली-एनसीआर में डीजल जनरेटर पर रोक लगेगी। जानिए कल से क्या-क्या पाबंदियां लागू होंगी।  शहर के 36 निगरानी स्टेशन में से 26 रेड जोन में हैं, जहां एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। इन स्टेशन में आनंद विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, पटपड़गंज, रोहिणी, शादीपुर, सोनिया विहार, वजीरपुर, अलीपुर, अशोक विहार, आया नगर, बुराड़ी, मंदिर मार्ग, मुंडका और अन्य शामिल हैं।

Jharkhand Congress Candidate List: झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, जानें 21 कैंडिडेट की लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट

दिल्ली में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू

इस बीच दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आज से दिल्ली में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू किया गया है। उसकी शुरुआत दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं के साथ आईटीओ की रेड लाइट से किया। इस अभियान के तहत उन्होंने गाड़ी चालकों से रेड लाइट होने पर गाड़ी का इंजन बंद कर प्रदूषण कम करने में अपना योगदान देने की अपील की। 

बड़ी खबरः मदरसों को मिलती रहेगी सरकारी फंडिंग, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इंकार, योगी सरकार को भी इस फैसले पर दिया झटका

ग्रैप-2 लागू होने के बाद क्या लगेंगी पाबंदियां?

  • डीजल जनरेटर चलने पर लगेगी रोक।
  • प्राइवेट गाड़ियों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग फीस को बढ़ाया जाएगा।
  • सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो की सर्विस को बढ़ाया जाएगा।
  • RWA अपने सिक्योरिटी गार्ड को हीटर देंगी ताकि वे गर्माहट के लिए कूड़ा, लकड़ी या कोयला न जलाएं।
  • नैचुरल गैस, बायो गैस, एलपीजी से चलने वाले जेनरेटर चल सकेंगे।
  • 800kwa से अधिक क्षमता वाले जेनरेटर तभी चल सकेंगे जब वह रेट्रोफिटिंग करवाएंगे।

Delhi Bomb Blast: दिल्ली बम ब्लास्ट में पुलिस ने Telegram को चिट्ठी लिखकर ‘Justice League India’ चैनल की मांगी डिटेल, धमाके का वीडियो किया था जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H