देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा हालात के अनुसार बेहद जहरीली हो गई है। बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-3 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। निर्माण और तोड़फोड़ (Construction/Demolition) कार्यों पर रोक लगा दी गई है। केवल जरूरी और सरकारी परियोजनाओं को ही छूट दी गई है। इसके अलावा, BS-III पेट्रोल और BS-IV डीज़ल वाहनों के संचालन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सके।

दिल्ली में GRAP-3 की पाबंदियों के तहत प्रदूषण को कम करने के लिए कई कड़े कदम उठाए जाते हैं। इसके अंतर्गत प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग और ईंट भट्टों को बंद किया जाता है। साथ ही, सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग और पानी का छिड़काव बढ़ाया जाता है। कोयला, लकड़ी और डीज़ल जनरेटर जैसे प्रदूषणकारी ईंधन के उपयोग पर भी सख्ती रहती है। इसके अलावा, सरकारी और निजी दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम अपनाने की सलाह दी जा सकती है। गैर-जरूरी ट्रकों की एंट्री पर रोक भी लगाई जा सकती है, ताकि राजधानी में हवा की गुणवत्ता को जल्दी सुधारने में मदद मिले।

दिल्ली की हवा हुई जहरीली!

दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। 15 जनवरी को शाम 4 बजे राजधानी का AQI 343 दर्ज किया गया था, जो अगले दिन 16 जनवरी को 4 बजे बढ़कर 354 पहुंच गया। आईएमडी और IITM के अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में AQI 400 के पार जाकर ‘गंभीर’ श्रेणी में जा सकता है। बिगड़ती हवा की स्थिति को देखते हुए, CAQM की GRAP सब-कमेटी ने पूरे NCR में GRAP स्टेज-3 (गंभीर) लागू करने का फैसला किया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और संबंधित एजेंसियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि राजधानी में वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके और नागरिकों की सेहत सुरक्षित रहे।

14 जनवरी को भी खराब रही हवा की गुणवत्ता

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, 14 जनवरी बुधवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। सुबह छह बजे तक राजधानी के 39 निगरानी केंद्रों में से 5 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ दर्ज की गई, जबकि बाकी 32 केंद्रों पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।

पर्यावरण और वन मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट से गठित पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण के माध्यम से 2017 में पहली बार GRAP (Graded Response Action Plan) को अधिसूचित किया। GRAP को चार चरणों में बांटा गया है, जिनमें हर चरण में वायु गुणवत्ता और अधिक खराब होने से रोकने के लिए सख्त प्रदूषण-नियंत्रण उपाय तय किए गए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक