दिल्ली में छाई जहरीली धुंध के चलते एक बार फिर वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर पहुँच गई है। हालात को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली-NCR में GRAP-3 के प्रतिबंध दोबारा लागू कर दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, जब दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 401 से 450 के बीच पहुँच जाता है और स्थिति ‘गंभीर’ श्रेणी में चली जाती है, तब ग्रैप-3 के तहत सख्त पाबंदियाँ लागू की जाती हैं।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शनिवार को बताया कि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शुक्रवार शाम 4 बजे 349 दर्ज किया गया था, लेकिन रात के दौरान इसमें तेज़ बढ़ोतरी देखी गई। शनिवार सुबह 10:00 बजे यह बढ़कर 401 पर पहुँच गया, जिससे वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गई। सीएक्यूएम के अनुसार, AQI में इस अचानक उछाल का मुख्य कारण हवा की धीमी गति, स्थिर वायुमंडलीय स्थिति, प्रतिकूल मौसमीय मानक और प्रदूषक कणों का पर्याप्त रूप से फैलाव न हो पाना है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने कहा है कि वायु गुणवत्ता के मौजूदा रुझान को देखते हुए और स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के उद्देश्य से ग्रैप सब-कमेटी ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में तत्काल प्रभाव से ग्रैप-3 (GRAP-III) के सभी प्रतिबंध लागू करने का निर्णय लिया है।
आयोग ने स्पष्ट किया कि ये प्रतिबंध एनसीआर में पहले से लागू ग्रैप-1 और ग्रैप-2 के उपायों के अतिरिक्त होंगे। इसके साथ ही एनसीआर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (एनसीपीसीबी) और अन्य संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता को और खराब होने से रोकने के लिए सभी निवारक उपायों को सख्ती और तेज़ी से लागू करें।
दिल्ली में 21 निगरानी स्टेशनों में AQI 400 से अधिक दर्ज
रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह दिल्ली में घनी धुंध की चादर छाई रही, जिससे राजधानी की वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर के बेहद करीब पहुंच गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 397 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी की दहलीज पर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के कुल निगरानी स्टेशनों में से 21 स्टेशनों पर AQI 400 से अधिक रिकॉर्ड किया गया, जो सीधे तौर पर गंभीर श्रेणी में आता है। आंकड़ों के मुताबिक, वजीरपुर में सबसे खराब हवा दर्ज की गई, जहां AQI 445 रहा। इसके बाद विवेक विहार (444), जहांगीरपुरी (442), आनंद विहार (439) और अशोक विहार व रोहिणी (437-437) में भी हालात बेहद चिंताजनक बने रहे।
आंकड़ों के अनुसार, नरेला में AQI 432, पटपड़गंज में 431, मुंडका में 430 और बवाना, आईटीओ व नेहरू नगर में 429 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के मुताबिक, चांदनी चौक और पंजाबी बाग में वायु गुणवत्ता सूचकांक 423 रिकॉर्ड हुआ, जबकि सिरी फोर्ट और सोनिया विहार में यह 424 रहा। इसके अलावा, बुराड़ी क्रॉसिंग में AQI 414 दर्ज किया गया। इसके बाद कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 409, नॉर्थ कैंपस और आरके पुरम में 408-408 तथा ओखला फेज-2 में 404 AQI रिकॉर्ड किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, AQI 0–50 को अच्छा, 51–100 को संतोषजनक, 101–200 को मध्यम, 201–300 को खराब, 301–400 को अत्यंत खराब और 401–500 को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है। वहीं, वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (AQEWS) के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार तक अत्यंत खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है। इसके अलावा, अगले छह दिनों के पूर्वानुमान में भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब स्तर पर रहने की आशंका जताई गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



