नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में अपने प्रदर्शन से विरोधियों को चकित कर देने वाले जिम्बाब्वे के पूर्व ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक ने महज 49 साल की उम्र में निधन की खबर अफवाह निकली. दुनिया को उनकी मौत की खबर देने वाले उनके हमवतन साथी खिलाड़ी हेनरी ओलांगा ने ही ट्वीट कर हीथ के जिंदा होने की पुष्टि की है.

हेनरी ओलांगा ने ट्वीट कर कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहों को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. मैंने अभी उससे सुना थर्ड अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया है. वह बहुत जिंदादिल हैं दोस्तों.

https://twitter.com/henryolonga/status/1694212344732357101

बता दें कि स्ट्रीक के निधन की खबर इसके पहले हेनरी ओलांगा ने ही ट्विटर पर साझा करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी. लेकिन खबर के दुनियाभर में वायरल होने के बाद आखिरकार हीथ स्ट्रीक के जिंदा होने की खबर सामने आ गई.

बुलावेयो में जन्मे खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में 216 विकेट लिए हैं, जिसमें 16 बार चार विकेट और सात बार पांच विकेट चटकाए. उनका औसत 28.14 का रहा. इसी तरह वनडे प्रारूप में भी गेंद से बखूबी कमाल दिखाया और 29.82 के औसत से 239 विकेट चटकाए. उन्होंने वनडे करियर में सात बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट (5/32) चटकाए.

पूर्व जिम्बाब्वे कप्तान बल्ले से भी काफी काबिल हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1990 रन बनाए, और 50 ओवर के प्रारूप में 2943 रन बनाए. टेस्ट करियर के दौरान, स्ट्रीक ने अपने देश के लिए एक शतक और 11 अर्धशतक बनाए, जबकि वनडे में उन्होंने 13 अर्धशतक बनाए.

स्ट्रीक एक खिलाड़ी के रूप में बहुत बड़ा कद रखते हैं, और उन्होंने अपने देश के लिए मैच जीतने के अलावा भी ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो आज भी कायम हैं. वह अभी भी जिम्बाब्वे के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट, और वनडे में 2000 रन और 200 विकेट का डबल किया है.