इमरान खान, खंडवा। देशभर में गर्मी का प्रकोप जारी है। वही मध्यप्रदेश के खंडवा में लू से लोग परेशान है। भीषण गर्मी से इंसान और पशु दोनों ही हलाकान है। ऐसे में खंडवा की 99 साल पुरानी श्री गणेश गौशाला में गायों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यहां गायों को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए हाइड्रेशन ड्रिंक नियमित रूप से पिलाया जा रहा है। साथ ही उन्हें तरबूज और कद्दू खिलाकर ठंडक पहुंचाई जा रही है। इसके साथ ही यहां गौशाला प्रबंधन ने पानी पीने की हौद बढ़ा दी है और गौशाला में छांव के लिए अतिरिक्त टेंट लगाए गए हैं। गायों के बछड़ों को विशेष निगरानी में रखा जा रहा है और उनका नियमित स्वास्थ्य चेकअप किया जाता है।

गोमांस तस्करी के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर: सुबह ग्रामीणों ने पकड़कर की थी पिटाई, चक्काजाम के बाद प्रशासन ने लिया एक्शन

गौशाला में हवा के लिए पंखे भी लगाए

श्री गणेश गौशाला समिति के सचिव रामचंद्र मौर्य ने बताया कि गर्मी के मौसम में सभी ज्यादा से ज्यादा पानी पीने का प्रयास करते हैं। ऐसे में हमने गौ माता को पानी पीने की व्यवस्था के लिए ठंडे पानी की हौद बनाई है और उन्हें सेंधा नमक, गुड़ और पानी मिलाकर हाइड्रेशन ड्रिंक पिलाया जा रहा है। सभी गायों को नियमित नहलाया जाता है, ताकि उन्हें गर्मी ना हो। वही गौशाला में हवा के लिए पंखे भी लगाए हैं, गायों के पेट में ठंडक बनी रहे इसके लिए हमने उन्हें कद्दू , तरबूज और टमाटर
खिलाना शुरू कर दिया है। छोटे बछड़ों को हम विशेष रूप से निगरानी में रखते हैं और कोशिश यही रहती है कि सभी गाय ज्यादा से ज्यादा हवा में रहे और स्वस्थ रहें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H