लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। अपने बच्चों की जन्मदिन तो आपने भी मनाया होगा, और सभी लोगों को देखा होगा. लेकिन हम ऐसे शख्स के बारे में बताना जा रहे हैं, जो 18 साल पहले लगाए ढाई सौ करंज के पौधे का हर साल बच्चों के साथ मिलकर जन्मदिन मनाते हैं.

‘ग्रीन कमांडो’ के नाम से मशहूर दल्लीराजहरा निवासी वीरेंद्र सिंह पर्यावरण में संतुलन बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में वे आज तक हजारों पौधे लगा चुके हैं, जिस पर भारत सरकार उन्हें कई पुरस्कार प्रदान कर चुकी है. ऐसी ही एक ‘ग्रीन कमांडो’ की पहल के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. ‘ग्रीन कमांडो’ ने आज से 18 साल पहले राजहरा के वार्ड क्रमांक 16 कोंडे पावर हाउस में करंज के ढाई सौ पौधे लगाए थे, जो आज पेड़ का रूप ले चुके हैं.

ग्रीन कमांडो ने हर साल की भांति भी इस साल बच्चों के साथ मिलकर इन पौधों का भी जन्मदिन मनाया. आयोजन जन्मदिन का था, तो पूरा माहौल भी उसी रंग में रंगा हुआ था. बलून से पूरे पौधों को सजाया गया था. इस दौरान पौधों की आरती करते हुए केक भी काटकर बच्चों को वितरित किया गया.

‘ग्रीन कमांडो’ वीरेंद्र सिंह की मानें तो लगातार उजाड़ हो रही प्रकृति को संरक्षित और सुरक्षित का प्रयास कर रहे हैं, इसके लिए वे न केवल खुद पौधे लगाते हैं, बल्कि दूसरों लोगों से भी ऐसा करने की अपील करते हैं. इसके लिए वे नाटक-नुक्कड़ का सहारा लेते हैं, जिससे वे लोगों को समझाते हैं कि यदि प्रकृति को नष्ट कर दिया जाए तो हमारा सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में जरूरी है कि हम कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं, और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : शिवजी की पूजा से मन को करें स्वस्थ्य, जानिए क्या है शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करने का सही तरीका ?