दिल्ली एयरपोर्ट(Delhi Airport) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. टर्मिनल 1 (T1) और टर्मिनल 3 (T3) को जोड़ने के लिए जल्द ही नई मेट्रो लाइन का काम शुरू हो सकता है. इस लाइन के शुरू होने से दोनों टर्मिनलों के बीच सफर महज़ 10 मिनट में पूरा हो जाएगा, जिससे कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ना आसान होगा.

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; आवारा कुत्तों को वापस छोड़ने पर लगी रोक हटाई, कहा- सार्वजनिक जगह पर खाना नहीं दें

क्या है यह नई मेट्रो लाइन का प्लान?

नई मेट्रो लाइन के शुरू होने से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. टर्मिनल 3 (T3) पर पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री अब अपनी घरेलू कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने के लिए टर्मिनल 1 (T1) तक महज़ 10 मिनट में पहुँच सकेंगे. इसके लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मिलकर एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की है. इस प्रस्तावित नई मेट्रो लाइन को ‘गोल्डन लाइन’ नाम दिया गया है, जो T1 को एयरोसिटी स्टेशन से जोड़ेगी.

कैसे मिलेगी सुविधा?

फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनलों के बीच मेट्रो से सफर करना आसान नहीं है. टर्मिनल 3 (T3) एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से जुड़ा है, जबकि टर्मिनल 1 (T1) मैजेंटा लाइन से. दोनों के बीच सीधा इंटरचेंज न होने के कारण यात्रियों को लंबा सफर करना पड़ता है. नई योजना के मुताबिक, यात्री T3 से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन लेकर एयरोसिटी स्टेशन तक पहुंचेंगे और वहां से ‘गोल्डन लाइन’ पकड़कर सीधे T1 तक जा सकेंगे.

दिल्ली में फिल्मी स्टाइल लूट! CBI अधिकारी बनकर गिरोह ने उड़ाए 2.3 करोड़ रुपए

मंजूरी का इंतजार और 2027 तक का लक्ष्य

यह योजना सबसे पहले 2023 में प्रस्तावित की गई थी, लेकिन उस समय आगे नहीं बढ़ पाई. अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने मिलकर इसका अंतिम खाका तैयार कर लिया है. तैयार की गई डीपीआर (DPR) को दिल्ली सरकार से मंजूरी भी मिल चुकी है. अगला कदम इसे केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय और फिर केंद्रीय कैबिनेट के सामने पेश करना है. अधिकारियों का कहना है कि कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा और 2027 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

विशेषज्ञों के मुताबिक, यह परियोजना भारत को एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय एविएशन हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने भी इस साल जनवरी में कहा था कि अगले दो साल में दिल्ली को एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय एविएशन हब बनाया जाएगा.