यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती संघ (WFI) पर लगाए गए बैन को हटा दिया है. बता दें कि इससे पहले UWW ने बीते 23 अगस्त को भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता को निलंबित कर दिया था क्योंकि खिलाड़ियों ने नए निर्वाचित अध्यक्ष का विरोध किया था. लेकिन यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने अब निलंबन हटाकर तत्काल प्रभाव से सदस्यता बहाल कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन की समीक्षा की और निलंबन हटाने का निर्णय किया. WFI पर लगाए गए बैन को हटाए जाने को लेकर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने कहा, ”यूडब्ल्यूडब्ल्यू ब्यूरो ने 9 फरवरी को अन्य विषयों के अलावा निलंबन की समीक्षा करने के लिए बैठक की और सभी बातों और सूचनाओं पर विचार करते हुए कुछ शर्तों के साथ निलंबन हटाने का फैसला लिया.

भारतीय कुश्ती संघ को अपने एथलीट कमीशन के चुनाव दोबारा कराने होंगे. इस कमीशन के लिए उम्मीदवार सक्रिय एथलीट होंगे या चार साल से अधिक समय से रिटायर नहीं होंगे. वोटर एथलीट होने चाहिए. ये चुनाव 1 जुलाई, 2024 से पहले पहले ट्रायल या किसी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के दौरान कराए जा सकते हैं.”

यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने आगे कहा, ”भारतीय कुश्ती संघ को जल्द ही यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को लिखित गारंटी देनी होगी कि सभी पहलवानों को बिना किसी भेदभाव के डब्ल्यूएफआई के इवेंट्स में विशेष रूप से ओलंपिक गेम्स और अन्य प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए भाग लेने के लिए अनुमति होगी. इसमें वे तीन एथलीट भी शामिल हैं, जिन्होंने पूर्व अध्यक्ष के कथित गलत कामों का विरोध किया था. यूडब्ल्यूडब्ल्यू पहलवानों के संपर्क में रहेगा.”

गौरतलब है कि बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट के नेतृत्व में पहलवानों ने लंबा आंदोलन किया था, जिसके बाद बृजभूषण शरण सिंह को पद से हटना पड़ा. बृजभूषण के हटने पर उनके करीबी संजय सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए. संजय के अध्यक्ष बनने के दो दिन बाद खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया क्योंकि खिलाड़ियों ने उनका विरोध किया. वहीं, ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी ने संजय का विरोध करते हुए कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक