दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान . मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में बुजुर्गों को अब पेंशन मिलनी शुरू हो गई है. उन्होंने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर पिछले 5 महीने से इसे रोकने का आरोप भी लगाया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,BJP ने बुजुर्गों की पेंशन को रोक रखा था जिसकी वजह से वह काफी परेशान थे. वह कई बार हमारे पास आकर इस बात की गुहार लगा चुके थे. आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल में हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें बुजुर्गों की चिंता है जिन्हें वह अपने मां बाप मानते हैं. ऐसे में बुजुर्गों की पेंशन दोबारा शुरू कर दी गई है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘X’ पर भी एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! पिछले 5 महीने से केंद्र की भाजपा सरकार ने दिल्ली के 1 लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रोकी हुई थी. बुजुर्ग बहुत परेशान थे.’’
इस योजना के तहत 60 से 69 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को 2000 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थियों को 500 रुपये प्रति माह अतिरिक्त दिए जाते हैं. योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को 2500 रुपये प्रति माह मिलते हैं.
कौन हैं कविता सरकार, लड़ेंगी कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय का केस
बुजुर्गों को दिया ये भरोसा
आतिशी ने आगे कहा कि मैं उन बुजुर्गों को ये भरोसा दिलाना चाहती हूं कि भले ही उनका बेटा केजरीवाल जेल में हो, लेकिन वो सभी का ध्यान रखते हैं. लोगों के हक के लिए लड़ते रहते हैं. जेल में मेरी उनसे मुलाकात के दौरान भी वो लगातार अपनी चिंता जाहिर करते रहते थे.
आतिशी ने आगे कहा कि मैं बताना चाहती हूं कि जिन एक लाख लोगों की पेंशन रुकी थी उनको मिलने लगी है. अब तक करीब 90 हजार लोगों को पेंशन भेजी जा चुकी है. बाकी लोगों को भी आज पेंशन मिल जाएगी.
उद्धव ठाकरे ने किया 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान , किन सेवाओं पर पड़ेगा असर?
बुजुर्गों को कितनी मिलती है पेंशन?
बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार का कितना-कितना हिस्सा होता है? इसके जवाब में मंत्री आतिशी ने कहा कि एक बुजुर्ग को 2500 रूपये की पेंशन मिलती है. 2200 रूपये दिल्ली सरकार देती है, जबकि 300 रूपये केंद्र सरकार देती है. यह एक ऐसा सिस्टम है कि जब तक दोनों तरफ से पैसा नहीं मिल जाता, तब तक पेंशन रिलीज नहीं की जा सकती है. यही वजह है कि ये पेंशन इतने महीनों तक रूकी रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक