लखनऊ. देश में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से बहुत से लोगों की नौकरी चल रही है. इस कारण युवाओं में बेरोजगारी बहुत तेजी से बढ़ी है. ऐसे में सरकार युवाओं को रोजगार के नए मौके बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है. उन्हीं में से एक योजना गोपालक योजना है. इस योजना को उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने शुरू किया है. इस योजना के तहत सरकार लोगों को डेयरी फार्म खोलने के लिए लोन की सुविधा देती है.

इस योजना के तहत यूपी सरकार युवाओं को 9 लाख रुपए का लोन बतौर आर्थिक मदद देती है, जिससे वह डेयरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको इस योजना की जानकारी दे रहे हैं.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास कम से कम 5 पशु होने चाहिए.
  • इसके साथ ही 10 से 20 गाय होने पर आवेदन को जल्द से जल्द लोन मिल जाएगा.
  • अगर आवेदक के पास भैंस है तो वह भी आवेदन कर सकते हैं.
  • अगर आपके पास 10 पशु हैं तो 1.5 लाख की लागत से पशुशाला जरूर होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग का अपहण कर गैंगरेप के बाद पिला दिया जहर, तड़प-तड़पकर हुई मौत, 11 फरवरी से लापता थी मृतिका, शिकायत के बाद भी गंभीर नहीं हुई पुलिस

गोपालक योजना से मिलते हैं यह लाभ