ArisInfra Solutions IPO : एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ 20 मार्च को खुलेगा. निवेशक इस इश्यू के लिए 25 मार्च तक बोली लगा सकेंगे. 28 मार्च को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे.

कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल ₹600 करोड़ जुटाना चाहती है. कंपनी इश्यू में 2,85,71,428 नए शेयर जारी करेगी. इस इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे.

न्यूनतम और अधिकतम कितनी राशि इनवेस्टमेंट की जा सकती है?

ArisInfra Solutions IPO : एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹200-₹210 तय किया है. रिटेल निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 70 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹210 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो इसके लिए आपको ₹14,700 का निवेश करना होगा.

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 910 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹1,91,100 का निवेश करना होगा.

इश्यू का 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित

कंपनी ने IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा, 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.

ArisInfra Solutions IPO : 2021 में हुई थी एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस की स्थापना

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड की स्थापना 2021 में हुई थी, जो एक B2B कंपनी है. यह कंपनी कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को मैटेरियल खरीद और फाइनेंस मैनेजमेंट में मदद करती है.

कंपनी के ग्राहकों में कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, ईएमएस लिमिटेड, एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल हैं.