रायपुर। कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉक डाउन की स्थिति में केंद्र सरकार ने आम आदमी को आर्थिक राहत प्रदान की है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अगले तीन महीने तक डेबिट कार्डधारी बिना किसी शुल्क के दूसरे बैंकों के एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे.
इसके अलावा बैंकों में मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है. इसके अलावा डिजिटल लेने-देन करने पर बैंक चार्ज में कटौती की गई है.