फरीदाबाद. फरीदाबाद से दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है जिसमें दहेज के कारण एक मासूम ने अपनी जान गवां दिया है। पहले तो दहेज के लोभियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे इतना ज्यादा मारा कि वह कोमा में चली गई।
कोमा में जीवन और मौत के बीच जूझने के बाद अब उसने दम तोड़ दिया और जीवन से हार मान ली। यह मामला पुलिस में चल गया है और पुलिस अब मृतिका के ससुराल पक्ष पर कई तरह की धाराएं लगाकर कार्रवाई कर रही है।
घटना फरीदाबाद की नवादा गांव की है जहां दिल्ली के बादापुर की रहने वाली चंचल की शादी ढाई साल पहले नवादा गांव के रहने वाले मोहित से हुई थी। लेकिन दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट होती थी 5 महीने तक यह सिलसिला चल और चंचल कोमा में चले गई, अब वह मृत घोषित कर दी गई है।
चंचल कई समय तक कोमा में अस्पताल में ही भर्ती थी और उसके बाद उसे उन लोगों ने घर ले आया था। चंचल का एक बेटा भी हुआ था। कोमा के दौरान चंचल के घर वालों को उससे मिलने की अनुमति नहीं थी जब भी उसके मायके वालों को उससे मिलना रहता था तो वह पुलिस के साथ उसके ससुराल जाते थे जिसके बाद उन्हें चंचल से मिलने का मौका मिलता था। जब चंचल की मौत हुई तब भी उसके ससुराल वालों ने उसके मायके वालों को खबर नहीं की बल्कि आसपास के पड़ोसी नहीं उन्हें इस बात की जानकारी दी।
अब चंचल के भाई धर्मेंद्र अमर कुमार और चंचल की ताई जगरेश ने चंचल के साथ मारपीट करने वाले उसके पति सास और ससुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल आज चंचल का फरीदाबाद के बादशाह खान से अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है इसके बाद उसके शव को चंचल की माता-पिता को सौंप दिया जाएगा।
- MP CRIME: पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय हथियार तस्कर, 7 देशी पिस्टल और 6 मेग्जिन जब्त
- Sambhal Violence: संभल हिंसा के आरोपियों की फोटो जारी, दो दिन पहले 21 दंगाइयों को भेजा गया था जेल
- ‘बह जाती हैं खून की नदियां’, राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया क्यों जरूरी है भूमी सर्वे?
- पिता-पुत्र की दबंगई: खेत से गुजर रहे दूध वाले को रोककर की मारपीट, हवाई फायर कर फैलाई दहशत, राइफल समेत आरोपी गिरफ्तार
- पंजाब : रोपड़ में एनसीसी ट्रेनिंग स्कूल में हादसा, एक कैडेट समेत दो लोगों की मौत