फरीदाबाद. फरीदाबाद से दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है जिसमें दहेज के कारण एक मासूम ने अपनी जान गवां दिया है। पहले तो दहेज के लोभियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे इतना ज्यादा मारा कि वह कोमा में चली गई।
कोमा में जीवन और मौत के बीच जूझने के बाद अब उसने दम तोड़ दिया और जीवन से हार मान ली। यह मामला पुलिस में चल गया है और पुलिस अब मृतिका के ससुराल पक्ष पर कई तरह की धाराएं लगाकर कार्रवाई कर रही है।
घटना फरीदाबाद की नवादा गांव की है जहां दिल्ली के बादापुर की रहने वाली चंचल की शादी ढाई साल पहले नवादा गांव के रहने वाले मोहित से हुई थी। लेकिन दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट होती थी 5 महीने तक यह सिलसिला चल और चंचल कोमा में चले गई, अब वह मृत घोषित कर दी गई है।
चंचल कई समय तक कोमा में अस्पताल में ही भर्ती थी और उसके बाद उसे उन लोगों ने घर ले आया था। चंचल का एक बेटा भी हुआ था। कोमा के दौरान चंचल के घर वालों को उससे मिलने की अनुमति नहीं थी जब भी उसके मायके वालों को उससे मिलना रहता था तो वह पुलिस के साथ उसके ससुराल जाते थे जिसके बाद उन्हें चंचल से मिलने का मौका मिलता था। जब चंचल की मौत हुई तब भी उसके ससुराल वालों ने उसके मायके वालों को खबर नहीं की बल्कि आसपास के पड़ोसी नहीं उन्हें इस बात की जानकारी दी।
अब चंचल के भाई धर्मेंद्र अमर कुमार और चंचल की ताई जगरेश ने चंचल के साथ मारपीट करने वाले उसके पति सास और ससुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल आज चंचल का फरीदाबाद के बादशाह खान से अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है इसके बाद उसके शव को चंचल की माता-पिता को सौंप दिया जाएगा।
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग