चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बीएसएनएल के रिटायर्ड अधिकारी से 1 करोड़ 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर डाली। इस मामले में रिटायर्ड अधिकारी को लालच देकर पैसे निवेश कराए गए और फर्जी ऐप के माध्यम से रकम को कई गुना बढ़ा हुआ दिखाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद साइबर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए फरियादी को 25 लाख रुपए की राशि वापस दिला दी है।
क्या है पूरा मामला
दअरसल, मध्य प्रदेश में साइबर अपराध के नए और पुराने तरीकों से लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले को लेकर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, बीएसएनएल के रिटायर्ड अधिकारी को ईशानी मेहता नाम की एक महिला ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क किया। इसके बाद महिला ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का लालच देकर उन्हें एक अन्य व्यक्ति से बातचीत कराई और डिमैट अकाउंट खुलवाने का सुझाव दिया। इसके बाद व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजी गई, जिससे एक फर्जी ऐप डाउनलोड कराया गया।
इस ऐप में अधिकारी द्वारा शुरू में किए गए 5000 रुपए के निवेश को 25,000 रुपए दिखाया गया। जब अधिकारी को विश्वास हो गया, तो उन्होंने 1 करोड़ 4 लाख रुपए निवेश कर दिए। ऐप में उनकी रकम को 9 करोड़ रुपए से अधिक दिखाया गया। लेकिन जब उन्होंने इस राशि को निकालने का प्रयास किया, तो उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।
लोकयुक्त के जाल में फंसा एक और पटवारी: रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, इस काम के बदले मांगी थी घूस
जिसके बाद उन्होंने साइबर अपराध की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया और शिकायत दर्ज कराई। साइबर अधिकारियों का कहना है कि 2024 इंदौर में साइबर अपराध हुए थे उसमें 65 करोड़ के अपराध इसी आधार पर हुए थे। अभी फिलहाल रिटायर बीएसएनल अधिकारी द्वारा जो रुपए ट्रांसफर बैंक खातों में किए गए थे। उनमें से तमाम बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही 25 लाख रुपए की राशि भी वापस फरियादी को करवाई जा चुकी है। अभी फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक