चंकी बाजपाई, इंदौर। भारत में तीन तलाक पर कानून आने के बाद से ही विशेष धर्म की महिलाओं को मानो न्याय के लिए एक जरिया मिल गया हो। वहीं अब इसका उदाहरण थानों में भी देखते को मिलता है। लगातार तीन तलाक जैसे कानून पर पीड़िताओं द्वारा शिकायतें दर्ज कराई जा रही है। जिसका एक ताजा मामला जूनी इंदौर थाने पर पीड़िता ने दर्ज कराया है। पुलिस पीड़िता के पति की तलाश में जुटी हुई है।

Lok Sabha Breaking: आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में नहीं होगी MP के उम्मीदवारों पर चर्चा, एक बार फिर मंथन करेगी स्क्रीनिंग कमेटी

दरअसल, पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि, जूनी थाना क्षेत्र में रहने वाली विशेष धर्म की पीड़ित महिला ने तीन तलाक सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि महिला का निकाह कुछ दिन पहले ही रफीक नामक युवक के साथ हुआ था। वहीं निकाह के बाद से ही महिला को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

Lok Sabha Breaking: आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में नहीं होगी MP के उम्मीदवारों पर चर्चा, एक बार फिर मंथन करेगी स्क्रीनिंग कमेटी

जिसमें महिला से दहेज की मांग भी की जा रही थी। दहेज नहीं लाने से नाराज होकर पति ने तीन बार तलाक तलाक तलाक कह दिया। जिसके आधार पर पीड़िता ने पूरे मामले में थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पति की तलाश की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H