रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार का दिन पारंपरिक त्योहार छेरछेरा पुन्नी मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने भी ट्वीटर के जरिए प्रदेश के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने छेरछेरा पुन्नी पर गाए जाने वाले छत्तीसगढ़ी गीत ‘अरन बरन कोदों करन…’ के साथ ट्वीट कर दान के महापर्व को बधाई दी है.

सुश्री उइके ने अपने ट्वीट में ‘अरन बरन कोदो करन…’ का जिक्र करते हुए कहा कि हमर छत्तीसगढ़ के लोक परब छेरछेरा पुन्नी पूरा प्रदेश भर मनात हन. छत्तीसगढ़ महतारी के अचरा सदा भरे रहय. जय छत्तीसगढ़.

बता दें कि छेरछेरा पुन्नी को लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश को लोगों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छेरछेरा पर्व पर दूधाधारी मठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और नृतक दल के साथ मठ के आसपास स्थित घरों में छेरछेरा भी मांगा.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी छेरछेरा पर्व की बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि चारों कोती शांति अउ सद्भावना रहए एहि कामना हे.

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने #छेरछेरा तिहार के हैशटेग के साथ किए अपने ट्वीट में प्रदेश के लोगों को त्योहार की बधाई दी है. इसे लोक उत्सव और छत्तीसगढ़ की माटी को समर्पित त्योहार बताया.