रायपुर। सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के टाडा गाँव में स्थापित ग्रीन पेट्रो में हुए ब्लॉस्ट का मामले में सांसद सुनील सोनी ने कहा कि अगर लापरवाही हुई तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उद्योग जरूरी है, लेकिन नियम-कायदा का पालन भी जरूरी है. नियमों की अगर अनदेखी हुई है तो इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
वहीं उन्होंने ग्रामीमों की ओर से आई शिकायत के बाद ग्रीन पेट्रो के संचालक से बातचीत की तो उन्होंने छोटी घटना होने की बात कह दी. सांसद सोनी ने कहा कि घटना छोटी नहीं, ब्लास्टिंग की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुन गई है. लोगों ने भूकंप जैसा महसूस किया है.
उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए उद्योग बेहद ज़रूरी है लेकिन नियम क़ायदों को ताक पर रखकर फ़ैक्ट्री का संचालक करने वाले उद्योगों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.