Greenchef Appliances IPO: ग्रीनशेफ अप्लायंसेज का आईपीओ इसी हफ्ते बाजार में आने वाला है. आईपीओ शुक्रवार, 23 जून को खुलेगा और निवेशक आईपीओ के लिए 27 जून तक आवेदन कर सकते हैं. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 22 जून को खुलेगा.

 ग्रीनशेफ अप्लायंसेज के स्टॉक को एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध किया जाएगा जहां छोटे और मध्यम उद्यमों की लिस्टिंग की जाती है. कंपनी अपने आईपीओ में 61.63 लाख शेयर जारी कर रही है. आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर बैंड के मुताबिक कंपनी बाजार से 53.62 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 82 से 87 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

आईपीओ से जुटाई गई राशि से कंपनी अतिरिक्त संयंत्र और मशीनरी स्थापित करने के लिए पूंजीगत व्यय के रूप में खर्च करेगी. साथ ही, यह राशि फैक्ट्री के निर्माण, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं पर खर्च की जाएगी.

ग्रीनशेप अप्लायंसेज 20 तरह के किचन सॉल्यूशंस के निर्माण और मार्केटिंग में लगी हुई है. कंपनी की पांच निर्माण इकाइयां हैं जिनमें से चार कर्नाटक और एक हिमाचल प्रदेश में स्थित हैं. ग्रीनशेप एप्लायंसेज कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो 2022-23 के पहले नौ महीनों में कंपनी के संचालन से राजस्व 254.82 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध लाभ 10.21 करोड़ रुपये रहा. हेम सिक्योरिटीज आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

मंगलवार को एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज से खुला है. पहले दिन आईपीओ को 7% सब्सक्रिप्शन मिला है. कंपनी आईपीओ के जरिए 150 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है और आईपीओ का प्राइस बैंड 555-585 रुपये तय किया गया है. ग्रे मार्केट में इस समय आईपीओ 25 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. कंपनी भैंस के मांस के शीर्ष तीन निर्यातकों में से एक है.