IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बार मैदान पर सिर्फ चौके-छक्के ही नहीं, हर डॉट बॉल पर हरियाली भी बढ़ रही है! भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टाटा ग्रुप के साथ मिलकर एक अनोखी और पर्यावरण के अनुकूल पहल की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत, हर डॉट बॉल पर 500 पेड़ लगाए जाएंगे।
शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 61 डॉट गेंदें खेलीं। इसका मतलब है कि BCCI अब 30,500 पेड़ लगाएगा! मैदान पर भले ही बल्लेबाज़ रन नहीं बना पाए हों, लेकिन इस ‘नो-रन’ ने धरती के लिए बड़ी जीत दर्ज की है।
बता दें कि BCCI ने Tata Group की इस पहल को साल 2023 के IPL सीजन में शुरू किया था। तब प्लेऑफ के दौरान डाली गई हर डॉट बॉल के बदले 5,000 पेड़ लगाए गए थे। इसके बाद पिछले सीजन की सभी डॉट बॉल्स के बदले 4 लाख पेड़ लगाए गए थे। ज़्यादातर पेड़ BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में 1,47,000 पौधे लगाए गए थे। वहीं, कुछ पेड़ असम, गुजरात और कर्नाटक में लगाए गए थे। BCCI और Tata Group की इस पहल की काफी सराहना भी हो रही है। यह पर्यावरण के लिहाज़ से एक बेहद सराहनीय कदम है।
मैच में क्या हुआ?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 59 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया। यह जीत गेंदें शेष रहने के लिहाज से IPL इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन बनाए। जवाब में KKR ने 10.1 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन बनाकर एकतरफा जीत दर्ज की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें