केरल में 23 साल के रेडियोलॉजी (Radiology) के छात्र की मौत के मामले में तिरुवनंतपुरम पुलिस (Thiruvananthapuram Police) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि शेरोन राज (Sharon Raj ) की हत्या उसकी गर्लफ्रेंड गरिश्मा (Greeshma) ने की है. उसने मिलने के बहाने से शेरोन को घर बुलाया और फिर जूस में कीटनाशक मिलाकर उसे पिला दिया. बता दें कि तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज (Thiruvananthapuram Medical College) में इलाज के दौरान 25 अक्टूबर को प्रेमी शेरोन राज (Sharon Raj )  की मौत हो गई थी.

 इसके बाद जैसे ही शेरोन घर पहुंचा तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. शेरोन ने भाई को पता था कि वह गरिश्मा के घर गया था, इसलिए उसने फोन करके गरिश्मा से पूछा कि क्या तुमने शेरोन को कुछ खिलाया-पिलाया है? लड़की ने झूठ कहा कि नहीं, शेरोन ने उसके घर पर कुछ भी नहीं खाया-पीया. फिर परिवार वाले बेहोशी की हालत में शेरोन को लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) में साफ हो गया कि जहर के कारण शेरोन की मौत हुई है.

रिश्ते को खत्म करना चाहती थी GF

पुलिस (Police) ने जांच शुरू की तो गरिश्मा से भी पूछताछ की. उसने बताया कि वह पिछले एक साल से शेरोन के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में थी. लेकिन इसी बीच उसकी शादी कहीं और तय हो गई. तब भी दोनों का अफेयर चलता रहा. लेकिन जैसे ही शादी की तारीख नजदीक आई तो गरिश्मा (Greeshma) इस रिलेशनशिप को खत्म करना चाहती थी. बताया गया कि उसने शेरोन से इस मुद्दे को लेकर बात भी की, पर वह नहीं माना. उसने प्यार से भी उसे समझाने की कोशिश की. लेकिन बॉयफ्रेंड (Boyfriend) उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं था.

कुंडली दोष का भी बहाना बनाया, पर वो नहीं माना

गरिश्मा (Greeshma) ने पुलिस को बताया कि, ”मैंने शेरोन से पीछा छुड़ाने के लिए यह भी बहाना बनाया कि पंडित ने कहा है कि उसके पहले पति की मौत हो जाएगी. क्योंकि उसकी कुंडली (Kundli) में कोई दोष है. फिर भी शेरोन नहीं माना.” फिर उसने सोचा कि क्यों न शेरोन को ही रास्ते से हटा दिया जाए.