Greg Abel new Berkshire CEO: दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की मशहूर कंपनी Berkshire Hathaway Inc. ने सितंबर 2025 की तिमाही में जबरदस्त वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 34% बढ़कर 13.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 10.09 अरब डॉलर था. वहीं, नेट इनकम 17% उछलकर 30.8 अरब डॉलर पर पहुंची. कंपनी की कैश होल्डिंग्स रिकॉर्ड 381.7 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी हैं, जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है.
फिर भी, बफे ने लगातार पांचवीं तिमाही बायबैक से परहेज़ किया और किसी नए बायबैक प्लान का ऐलान भी नहीं किया. इससे निवेशकों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या Berkshire अपनी अगली बड़ी रणनीतिक चाल की तैयारी में है?
Also Read This: चीनी ड्रैगन ने बदली चाल: Rare Earth पर ढील, टैरिफ पर ठहराव, ट्रंप-जिनपिंग के बीच आखिर क्या हुआ सौदा?

2026 में बदलने वाली है Berkshire की नेतृत्व की कहानी (Greg Abel new Berkshire CEO)
वॉरेन बफे, जिन्हें “ओमाहा का ऑरेकल” कहा जाता है, ने संकेत दिए हैं कि जनवरी 2026 से वह CEO पद छोड़ देंगे. उनकी जगह लेने वाले हैं ग्रेग एबेल, जो वर्तमान में Berkshire Hathaway के गैर-बीमा कारोबारों के वाइस चेयरमैन और Berkshire Hathaway Energy के चेयरमैन एवं CEO हैं.
बफे ने कहा, “मैं कुछ मामलों में साथ रहूंगा, लेकिन अंतिम निर्णय ग्रेग के हाथों में होगा.” इस बयान ने निवेशकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. क्या बफे के जाने के बाद भी Berkshire अपनी पहचान बरकरार रख पाएगी, या ग्रेग एबेल की नई रणनीतियाँ कंपनी को एक नए युग में ले जाएंगी?
Also Read This: एक हफ्ते में 4 अंक गिरा सोना, चांदी भी फिसली: जानिए ताजा रेट और गिरावट की वजह
कौन हैं Greg Abel, बफे की विरासत के नए वारिस (Greg Abel new Berkshire CEO)
ग्रेग एबेल, जिनका पूरा नाम Gregory Edward Abel है, 1962 में एडमॉनटन (कनाडा) में जन्मे. एक समय अखबार बांटने और फायर एक्सटिंग्विशर सर्विस करने वाला यह लड़का आज 700 अरब डॉलर से अधिक की वैल्यू वाली कंपनी का भावी मुखिया बनने जा रहा है.
एबेल ने 1984 में Alberta University से अकाउंटिंग में डिग्री ली और अपना करियर PricewaterhouseCoopers में शुरू किया. 1992 में वह CalEnergy में शामिल हुए, जिसने 1999 में MidAmerican Energy का अधिग्रहण किया. बाद में यही कंपनी बर्कशायर का हिस्सा बनी और 2014 में इसका नाम Berkshire Hathaway Energy रखा गया.
2008 में एबेल को CEO बनाया गया और 2018 में वह Berkshire के वाइस चेयरमैन बने. आज वह कंपनी के ऊर्जा से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक हर गैर-बीमा कारोबार की कमान संभाले हुए हैं.
Berkshire Hathaway की ताजा तिमाही रिपोर्ट भले ही मुनाफे की ऊंची उड़ान दिखा रही हो, लेकिन असली कहानी उस बदलाव की है जो जनवरी 2026 से शुरू होगी. बफे का युग धीरे-धीरे ढलान पर है और Greg Abel के हाथों में है Berkshire का नया सवेरा.
Also Read This: बैंक हॉलिडे अलर्ट: नवंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

