![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत साल के अंत में क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) की मेजबानी करने जा रहा है. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम (Indian cricket team) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है. मौजूदा एशिया कप (Asia Cup 2023) के जरिए रोहित एंड कंपनी वनडे विश्व कप की अपनी तैयारी को पुख्ता करने में जुटी हुई है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ग्रेग ब्लेवेट (Greg Blewett) का चौंकाने वाला बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने रोहित को भारत की कप्तानी के लिए परफेक्ट नहीं बताया है. उनका मानना है कि रोहित की वजह विश्व कप में भारत की उम्मीदें धूमिल नजर आ रही हैं. उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट और क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को लेकर अपनी राय व्यक्त की.
बता दें कि, ब्लेवेट ने इस बात पर भी असंतोष जताया कि हालिया आईसीसी टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बावजूद रोहित को कप्तानी से नहीं हटाया गया. ऑस्ट्रेलिया के लिए 1995 से 2000 के बीच 46 टेस्ट और 32 वनडे खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि मैं भारत के वनडे कप्तान के बारे में चिंतित हूं. मैं सच में हूं. रोहित बस टिके हुए हैं और मुझे लगा था कि भारत ने अब तक अपने वनडे नेतृत्व को लेकर कदम उठाया होगा. मैं भारत के लिए फिर से गलत होते हुए देख सकता हूं. वे हमेशा विश्व कप में जाते हैं और इसे जीत नहीं पाते हैं और मुझे पूरा यकीन नहीं है कि रोहित उनके लिए यह कर पाएंगे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/image-2023-09-10T194958.108-1024x576.jpg)
अगर रोहित नहीं तो फिर किसे भारत का कप्तान बनना चाहिए, उनका विकल्प कौन है? केएल राहुल टेस्ट टीम में जगह पक्की करने के लिए जूझ रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत युवा विकल्प तो हैं, लेकिन अभी चोटिल हैं. हार्दिक पंड्या तीनों प्रारूप का कार्यभार उठाने को तैयार नहीं हैं, जबकि श्रेयस अय्यर की शॉर्ट गेंदों से जूझने की समस्या है. कोई और विकल्प न नजर आने पर एक नाम आता है विराट कोहली, जिनकी जगह रोहित कप्तान बने हैं. लेकिन पिछले वर्ष भारत और इंग्लैंड के बीच रिशेड्यूल हुए 5वें टेस्ट में रोहित के न खेलने पर भी कोहली ने कप्तानी नहीं संभाली, जिसका मतलब है कि वे कप्तानी की भूमिका से शायद आगे बढ़ चुके हैं.
ब्लेवेट के पास कप्तानी के लिए रोहित के विकल्प का जवाब नहीं है लेकिन एक बात को लेकर वह सुनिश्चित हैं कि हिटमैन भारत की अंतिम एकादश में जगह पाने के हकदार नहीं हैं. उनका मानना है कि रोहित की अंतिम एकादश में मौजूदगी की एकमात्र वजह ही उनका कप्तान होना है. कोहली की फिर से कप्तान बनाने को लेकर ब्लेवेट ने कहा कि कप्तान के रूप में विराट? मेरे ख्याल से वह इससे आगे बढ़ चुके हैं और मैं नहीं जानता कि आप उनके पास अब वापस जा सकते हैं. मैं नहीं जानता, मैं बस यह देख सकता हूं कि रोहित बस एक धागे के सहारे टिके हैं. वह मैच खेल रहे हैं क्योंकि वह कप्तान हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें