Grenade Attack on BJP Leader House: जालंधर. जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की जांच के दौरान पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर काका राणा जेल से ही अपने गैंग को संचालित कर रहा है. जेल के बाहर उसके नेटवर्क की कमान उसका चचेरा भाई अभिजोत सिंह संभाल रहा था. पुलिस ने यह भी बताया कि काका राणा का संपर्क अमेरिका में बसे गैंगस्टर भानू प्रताप उर्फ भानू राणा से है.
यह खुलासा पुलिस ने अभिजोत सिंह की गिरफ्तारी के बाद किया है. जालंधर पुलिस के अनुसार, अभिजोत ने काका राणा के निर्देश पर भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला किया था. यह हमला फिरौती के उद्देश्य से किया गया था. इस आरोपी को कुरुक्षेत्र पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. आरोपी को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस कई दिनों से कुरुक्षेत्र में डेरा डाले हुए थी.
Also Read This: Breaking News: पंजाब काउंटर इंटेलिजेंस ने दो आतंकी पकड़े, 2.8 किलो IED बरामद…

काका राणा का चचेरा भाई है अभिजोत (Grenade Attack on BJP Leader House)
इस अपराधी के साथ उसका साथी सोनू, जो पंजाब के पटियाला जिले के घनौरी गांव का निवासी है, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद जालंधर पुलिस ने पुष्टि की कि अभिजोत सिंह, काका राणा का चचेरा भाई है. पुलिस ने भाजपा नेता के घर पर हुए हमले की फंडिंग को भी इसी नेटवर्क से जोड़कर देखा है.
पुलिस का कहना है कि जेल के बाहर गैंग को अभिजोत ही चला रहा था, जबकि काका राणा की मित्रता अमेरिका में रह रहे भानू प्रताप उर्फ भानू राणा से है. इसके अतिरिक्त, भानू का संबंध ज़ीशान अख्तर नामक व्यक्ति से भी बताया जा रहा है. भानू अमेरिका से अपना गैंग संचालित कर रहा है.
हालांकि, इतने बड़े खुलासे के बावजूद जालंधर पुलिस फिलहाल कोई आधिकारिक बयान देने से बच रही है.
Also Read This: बम वाले बयान पर घिरे बाजवा, घर पहुंची पंजाब पुलिस की टीम; भगवंत मान ने दी कार्रवाई की चेतावनी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें