जम्मू. पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पुलवामा हमले के बाद आतंकियों ने जम्मू के एक बस स्टैंड पर ग्रेनेड धमाका किया है. जिसमें 18 लोग घायल हो गए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि इस हमले की अभी तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है.
बता दें कि गुरुवार को ही कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में एक एनकाउंटर हुआ है जिसमें एक आतंकी मारा गया है. जम्मू बस अड्डे पर जो ब्लास्ट हुआ है, उसे एक ग्रेनेड हमला बताया जा रहा है. घायलों की संख्या इस घटना में बढ़ सकती है. यह धमाका एक बस के नीचे से हुआ है.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमें ऐसा लगा कि जैसे कोई टायर फट गया है, मगर यह एक बड़ा विस्फोट था. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे एरिया को खाली करा लिया है. घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.