अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपनी बेटी आराध्या के साथ बच्चन परिवार से अलग पहुंची थीं. जहां ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर बेटी के साथ पोज दिए तो वहीं, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) अपने पूरे परिवार के साथ पोज देते हुए नजर आए. इसके बाद से ही अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर अटकलें लगने लगीं. वहीं, हाल ही में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) ने एक डिवोर्स पोस्ट को लाइक किया, जिसने आग में घी का काम कर दिया. जिसके बाद अब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की अनबन की अफवाहों के बीच ‘ग्रे डिवोर्स’ (Grey divorce) ट्रेंड करने लगा है.

क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’

‘ग्रे डिवोर्स’ (Grey divorce) एक ऐसा शब्द है, जो जीवन में बाद में होने वाले तलाक के बारे में हैं. आमतौर पर 50 की उम्र पार कर चुके जोड़ों द्वारा कई साल एक साथ बिताने के बाद जो तलाक लिया जाता है, उसे ‘ग्रे डिवोर्स’ (Grey divorce) कहते हैं. हालांकि, अब 15-20 साल की शादी के बाद अचानक तलाक लेने के मामलों को भी ‘ग्रे डिवोर्स’ कहा जाने लगा है. वहीं, जो लोग इतना लंबा समय एक साथ बिताने के बाद अलग हो जाते हैं, उन्हें ‘सिल्वर स्प्लिटर्स’ या ‘डायमंड तलाक’ भी कहा जाता है. हालांकि, लंबे वक्त बाद तलाक लेने के कारण कई परेशानियों जैसे अकेलापन, मेंटल हेल्थ और फाइंनेशियल समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

तेजी से बढ़ रहे हैं ‘ग्रे डिवोर्स’

‘ग्रे डिवोर्स’ (Grey divorce) तेजी से बढ़ रहे हैं. प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार, पिछले दो दशकों में संयुक्त राज्य अमेरिका में तलाक के सभी मामलों में से 40 पर्सेंट में 50 साल या उससे अधिक आयु के व्यक्ति शामिल थे. 1990 के बाद से ‘ग्रे डिवोर्स’ की दर दोगुनी हो गई है और 65 साल से अधिक उम्र वालों के लिए यह संख्या तीन गुना हो गई है.

‘ग्रे डिवोर्स’ की वजह?

‘ग्रे डिवोर्स’ (Grey divorce) लेने के पीछे की वजह अक्सर बच्चे होते हैं. बेवफाई, कंपेबिलिटी, लड़ाई-झगड़े या अन्य कुछ कारणों से कपल अलग होना चाहते हैं. कभी बच्चों तो कभी समाज के दबाव या शादी को वक्त देने के लिए वह लंबे वक्त साथ रह लेते हैं, लेकिन शादी के कई साल बीत जाने पर और बच्चों के बड़े हो जाने के बाद ये कपल अलग होने का फैसला कर लेते हैं, क्योंकि अब उनपर किसी तरह का दबाव या मजबूरी नहीं होती हैं. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

इन बॉलीवुड सेलेब्स ने भी लिए ‘ग्रे डिवोर्स’

बॉलीवुड में अबतक कई सेलेब्स ‘ग्रे डिवोर्स’ (Grey divorce) ले चुके हैं. आमिर खान और किरण राव ने 15 साल की शादी के बाद तलाक लिया था, जो ‘ग्रे डिवोर्स’ (Grey divorce) कहलाता है. इसके अलावा अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने अपनी 21 साल की शादी को खत्म किया था. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भी शादी के 20 साल बाद तलाक लेकर अलग हुए थे. फरहान अख्तर और अधुना भबानी ने भी अपनी 16 साल की शादी को खत्म कर तलाक लिया था. सैफ अली खान और अमृता सिंह भी शादी के 13 साल बाद अलग हुए थे. ऋतिक रोशन और सुजैन खान भी 13 साल शादी में रहे और फिर अचानक अलग हो गए.