लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक हैरतअंगेज घटना के बाद लोग दहशत में हैं. राज्य के बदायूं जिले में जूता चोरी के आरोप में दूल्हे व उसके साथियों ने अपनी ससुराल के एक व्यक्ति की हत्या कर दी.

बदायूं के बिल्सी क्षेत्र के निवासी सुरेंद्र की शादी पास के ही एक गांव से तय हुई थी. सुरेंद्र के परिवार वाले बारात लेकर ससुराल पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत सत्कार किया गया साथ ही शादी से जुड़ी रस्में भी शुरु हो गई. इसी दौरान एक घटना ने ऐसा कुछ कर दिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

दरअसल दूल्हे सुरेंद्र की शादी से जुड़ी रस्में हो रही थी उसी दौरान उसके जूते गायब हो गए. जब उसे ये बात पता चली तो उसने हंगामा शुरु कर दिया. दूल्हे के हंगामा करते ही उसके दोस्त भी हंगामा करने लगे. इसी बीच किसी ने उसको बताया कि दुल्हन पक्ष के एक व्यक्ति रामसरन ने जूते चुराए हैं. बस फिर क्या था दूल्हे और उसके साथियों ने आव देखा न ताव और लात जूतों और डंडों से रामसरन को पीटना शुरु कर दिया.

जब तक गांव वाले या लड़की वाले रामसरन को बचाने के लिए आते दूल्हे और उसके साथियों ने रामसरन को मार मारकर अधमरा कर दिया. हालत गंभीर होने के बाद रामसरन को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.

रामसरन के घरवालों की तहरीर पर दूल्हे व उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है. इस घटना के बाद से जहां पूरे क्षेत्र में खामोशी छाई है वहीं लोगों का कहना है कि जो दूल्हा छोटी सी बात पर किसी की हत्या कर सकता है वो अपनी पत्नी को किस किस्म की यातना देगा उसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है.