मेरठ. कई बार छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद इतना बढ़ जाता है कि शादी ही टूट जाती है. ऐसा ही एक मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है, जहां सात फेरों से पहले ही विवाह टूट गया. दूल्हे ने एक ऐसा कमेंट कर दिया जो दुल्हन को रास नहीं आया और शादी करने से साफ मना कर दिया. इसके बाद खूब बवाल हुआ और बारात को बैरंग लौटनी पड़ी.
पूरा मामला मवाना थानाक्षेत्र के मीवा गांव का है. बताया जा रहा है कि दूल्हा मलियाना गांव का रहने वाला है. 3 माह पहले उसकी शादी मवाना के गुढ़ा गांव की युतवी से तय हुई थी. सोमवार को वह बारात लेकर एनएस फार्म हाउस पहुंचा. दुल्हन के परिजनों ने बारातियों का जोरदार स्वागत किया. नाचते-गाते बाराती दूल्हे के साथ मंडप पहुंचे. मिलनी की रस्म शुरू हुई. दुल्हन के परिवार वालों ने सभी को लिफाफा दिया, लेकिन लड़के वालों को लिफाफा हल्का लगा. उन्होंने तुरंत इसे लेकर टिप्पणी करदी. दूल्हे ने कहा कि इतना हल्का लिफाफा कौन देता है.
कई घंटों तक चला हंगामा
इसके बाद हर रस्म पर विवाद होने लगा. बात इतनी बिगड़ गई कि दुल्हन ने शादी से मना कर दिया. कहा कि बारात वापस ले जाओ. दहेज लोभियों से शादी नहीं करनी. दुल्हन की बात सुनकर दूल्हा हैरान हो गया. वो उसके सामने गिड़गिड़ाने लगा. कहने लगा कि शादी मत तोड़ो. लेकिन दुल्हन नहीं मानी. फिर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. लड़की वालों ने फिर बारातियों को बंधक बना लिया. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बारातियों को किसी तरह छुड़वाया. दोनों को पक्षों को पुलिस ने थाने ले गई. यहां भी हंगामा होता रहा.
इसे भी पढ़ें – विकास को 40 दिन में 7 बार सांप ने कैसे काटा? जांच टीम ने किया बड़ा खुलासा, धार्मिक स्थल से लौटने के बाद…
दुल्हन ने कहा लालची के साथ नहीं करनी है शादी
दूल्हा थाने में हाथ जोड़कर शादी के लिए गिड़गिड़ाता रहा. इस दौरान दूल्हे की मां की तबीयत भी खराब हो गई, लेकिन दुल्हन साफ मना कर दिया और विवाह टूट गया. पुलिस के सामने दुल्हन बोली कि मेरे पिताजी घर में अकेले कमाने वाले हैं. हम घर में सात भाई-बहन हैं. मजदूरी करके पिताजी हमें पाल रहे हैं. मेरी शादी में उन्होंने कर्ज लेकर व्यवस्था की. लेकिन दूल्हा पक्ष के लोग हर छोटी बात पर टिप्पणी कर रहे थे. जो लोग दहेज के इतने लालची हैं, उनके घर मुझे नहीं जाना है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक