Wedding in Hospital. ठंड लगते ही अब शादियां शुरू हो गई है. गाजियाबाद का एक विवाह खूब चर्चे में है. दूल्हे को डेंगू हुआ तो दुल्हन बारात लेकर सीधे अस्पताल पहुंच गई. अस्पताल के एक हॉल को मंडप बना दिया. फिर दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी कर ली.

पूरा मामला गाजियाबाद के वैशाली इलाके का है. यहां मैक्स अस्पताल में बीते 27 नवंबर को अनुराधा और अविनाश ने वार्ड में सात फेरे लिए. दरअसल हुआ ऐसा की दिल्ली के कोंडली इलाके के रहने वाले अविनाश की शादी फरीदाबाद की रहने वाली अनुराधा के साथ तय हुई थी. शादी 27 नवंबर को होनी थी, लेकिन 25 नवंबर को अविनाश को डेंगू हो गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया. इस बात ने सबको परेशान कर दिया, लेकिन अनुराधा दुल्हन के लिबास में 27 नवंबर को मैक्स अस्पताल पहुंची.

इसे भी पढ़ें – हलवाई के साथ पूड़ी बेलने गई महिला के साथ पांच लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

इसके बाद अविनाश भी शेरवानी पहनकर तैयार हुए. वहीं अस्पताल के हॉल को जोड़े के लिए सजाया गया, जहां दोनों ने शादी की. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से दस-दस मेहमान शामिल हुए. डॉक्टरों ने बताया कि डेंगू की वजह से अविनाश के प्लेटलेट्स कम हो गए थे, हालांकि अब वे रिकवर कर रहे हैं. कुल मिलाकर शादी तय की गई तारीख पर ही हुई, जिसमें दुल्हन का ये अंदाज सबको बहुत पसंद आया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक