Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक दुल्हन और उसके घर वालों ने शादी से मना करते हुए मंडप में ही दूल्हे को बंधक बना लिया. पूरा विवाद फेरों से ठीक पहले दूल्हे की ओर से लाए गए कपड़े दुल्हन को पसंद ना आने पर हुआ. बवाल बढ़ते देखकर बाराती तो भाग गए, लेकिन दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे और उसके परिवार के करीब दर्जन भर लोगों को घेर कर मंडप में ही बंधक बना लिया.

बिना दुल्हन के वापस लौटी बारात

इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक दोनों पक्षों को समझाया, जिसके बाद दूल्हे के पिता ने दुल्हन के पिता को शादी समारोह के आयोजन में हुए खर्च के रूप में 40 हजार रुपये दिए और बिना शादी किए ही बारात लेकर वापस लौट गई. मामला मुजफ्फरपुर के देवरिया कोठी थाना क्षेत्र के बंदी गांव का है.

पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले मोहन राम की बेटी आशा कुमारी की सोमवार को शादी थी. इसके लिए वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र क्षेत्र में एतवारपुर पकड़ी गांव से बारात आई थी. बड़े धूमधाम से जयमाल हुआ. बारातियों को नाश्ता और भोजन कराया गया.

दुल्हन ने शादी करने से किया इंकार

इसके बाद मंडप में फेरों की तैयारी होने लगी. इसके लिए दूल्हा विकास कुमार आकर बैठा. दूल्हे के तरफ से दुल्हन के लिए लाए गए लहंगा और अन्य कपड़े दिया गया. इन कपड़ों को देखकर दुल्हन भड़क गई. उसने कहा कि, 8 महीने से शादी तय है. सबकुछ पहले ही तय हो गया था, इसके बावजूद दूल्हे की ओर से घटिया क्वालिटी के पकड़े दिए गए हैं. दुल्हन ने यह कहते हुए शादी करने से इंकार कर दिया.

दूल्हे के घर वालों ने समझाने की कोशिश तो की, लेकिन मामला सुलझने के बजाय और उलझ गया. देखते ही देखते दुल्हन के घर वालों ने पूरी बारात को घेरकर बैठा लेने की बात की तो बारातियों में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में बाराती वहां से भागने में सफल भी हो गए.

40 हजार लेकर हुआ मामले का निपटारा

हालांकि दूल्हा और उसके घर वाले मंडप में बैठे थे, इसलिए दुल्हन के घर वालों ने उन्हें वहीं पर बंधक बना लिया. इतने में किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची भी और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन दुल्हन ने साफ कह दिया कि वह इस दूल्हे से शादी नहीं करेगी.

इसके बाद दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे पर शादी समारोह के आयोजन में हुए खर्चे की डिमांड रख दी. बड़ी मुश्किल से मामला 40 हजार रुपये में फाइनल हुआ. इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने भी यह रकम लेकर बारात वापस लौटा दी.

ये भी पढ़ें- अवैध संंबंध का विरोध करने पर युवक ने पत्नी और प्रेमिका को मारी गोली, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर