सुरेश पांडेय, सिंगरौली। जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत पोस्ट दरबारी क्षेत्र में डाक विभाग की लापरवाही का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पोस्ट ऑफिस जियावन के पोस्ट मास्टर और संबंधित कर्मचारियों पर ग्रामीणों के महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड तालाब में फेंकने का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीणों ने पानी से भरे तालाब में तैरते सैकड़ों दस्तावेज के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश है।

30 लाख की चोरी मामले में मां बेटा गिरफ्तारः पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे, दिन दहाड़े वारदात को

डाक विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही

ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी दस्तावेज पोस्ट ऑफिस में वितरण के लिए पहुंचे थे, लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें लोगों तक पहुंचाने के बजाय तालाब में फेंक दिया। वायरल वीडियो के बावजूद प्रशासन और डाक विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। न तो किसी जिम्मेदार पर कार्रवाई हुई और न ही पीड़ितों को उनके डॉक्यूमेंट मिले हैं।

मामले की जांच कर दोषियों पर करें कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने कहा कि जब देशभर में SIR जैसे महत्वपूर्ण अभियान चल रहे हैं, ऐसे में दस्तावेज का समय पर पहुंचना बेहद जरूरी है। इस घटना ने सरकारी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की तत्काल उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H