पुरानी पेंशन लागू न करने के विरोध में जिला उपायुक्त दफ्तर कर्मचारी संघ से संबंधित पंजाब के समूह कर्मचारी एक दिन की सामूहिक छुट्टी पर चले गए। संघ के पदाधिकारियों ने अपने लेटर हेड पर डीसी लुधियाना हिमांशु जैन को लिखे पत्र में बताया कि डीसी, एसडीएम, समूह तहसीलदार, समूह सब रजिस्ट्रार एवं जॉइंट सब रजिस्ट्रार दफ्तरों के कर्मचारी छुट्टी पर जा रहे हैं। रायकोट सब रजिस्ट्रार दफ्तर में जमीन जायदाद की रजिस्ट्री करवाने पहुंचे लोगों को मुख्य द्वार पर ताले लटकते मिले।
पंजाब सरकार द्वारा दी गई ऑनलाइन सुविधा के चलते 48 घंटे पहले रजिस्ट्री करवाने का टाइम दे दिया जाता है। किसी भी वजह से रजिस्ट्री न होने की सूरत में दोबारा सारी कागजी कार्रवाई करने के साथ ऑनलाइन सिस्टम में 48 या फिर इससे भी अधिक समय बाद का टाइम ही मिल पाता है। रजिस्ट्री के अलावा शादी का पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सरकारी कामों के लिये ऑनलाइन तारीख और निर्धारित समय पर रायकोट सब रजिस्ट्रार दफ्तर पहुंचे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

खासकर एनआरआई, जिनमें कइयों की वापसी की टिकट भी कन्फर्म थी, को अब वित्तीय घाटा भी सहना होगा। सरकारी कामकाज के लिए रायकोट सब रजिस्ट्रार और एसडीएम दफ्तर पहुंचे लोगों ने बताया कि ये पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। अब तो उन्हें इसकी आदत पड़ गई है। कभी एसडीएम नहीं मिलते कभी तहसीलदार, कई बार जब दोनों मौजूद हों तो उनका स्टाफ नहीं मिलता। इस तरह सामूहिक छुट्टी पर जाने से पहले जनता को सूचित करने की भी जरूरत नहीं समझी जाती। लोगों को दफ्तरों में पहुंच कर ही पता चलता है कि काम बंद है और सब छुट्टी पर चले गए हैं।
- SIR प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप : तहसील ऑफिस में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं को जेल लेकर पहुंची पुलिस, तो PCC चीफ बैज ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर साधा निशाना
- भाजपा के महाभ्रष्ट राज में मेले के नाम पर… अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए ऐसा क्या कह दिया?
- साय कैबिनेट में पुलिस कमिश्नरेट के नए मसौदे पर लगेगी मुहर: पूरे जिले में लागू होगी कमिश्नर प्रणाली ! पहले कमिश्नर और जॉइंट कमिश्नर के लिए इन अधिकारियों के नाम चर्चा में…
- लॉकडाउन के दौरान औरंगाबाद रेल हादसे के बाद अब इंसाफ की लड़ाई, मृत बेटों के मुआवज़े पर डाका, बैंक मैनेजर पर अनुदान और पीएम आवास राशि हड़पने का आरोप
- PM मत्स्य सम्पदा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: फर्जी कोटेशन लगाकर ली 32 लाख सब्सिडी, EOW में FIR दर्ज

