पुरानी पेंशन लागू न करने के विरोध में जिला उपायुक्त दफ्तर कर्मचारी संघ से संबंधित पंजाब के समूह कर्मचारी एक दिन की सामूहिक छुट्टी पर चले गए। संघ के पदाधिकारियों ने अपने लेटर हेड पर डीसी लुधियाना हिमांशु जैन को लिखे पत्र में बताया कि डीसी, एसडीएम, समूह तहसीलदार, समूह सब रजिस्ट्रार एवं जॉइंट सब रजिस्ट्रार दफ्तरों के कर्मचारी छुट्टी पर जा रहे हैं। रायकोट सब रजिस्ट्रार दफ्तर में जमीन जायदाद की रजिस्ट्री करवाने पहुंचे लोगों को मुख्य द्वार पर ताले लटकते मिले।
पंजाब सरकार द्वारा दी गई ऑनलाइन सुविधा के चलते 48 घंटे पहले रजिस्ट्री करवाने का टाइम दे दिया जाता है। किसी भी वजह से रजिस्ट्री न होने की सूरत में दोबारा सारी कागजी कार्रवाई करने के साथ ऑनलाइन सिस्टम में 48 या फिर इससे भी अधिक समय बाद का टाइम ही मिल पाता है। रजिस्ट्री के अलावा शादी का पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सरकारी कामों के लिये ऑनलाइन तारीख और निर्धारित समय पर रायकोट सब रजिस्ट्रार दफ्तर पहुंचे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

खासकर एनआरआई, जिनमें कइयों की वापसी की टिकट भी कन्फर्म थी, को अब वित्तीय घाटा भी सहना होगा। सरकारी कामकाज के लिए रायकोट सब रजिस्ट्रार और एसडीएम दफ्तर पहुंचे लोगों ने बताया कि ये पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। अब तो उन्हें इसकी आदत पड़ गई है। कभी एसडीएम नहीं मिलते कभी तहसीलदार, कई बार जब दोनों मौजूद हों तो उनका स्टाफ नहीं मिलता। इस तरह सामूहिक छुट्टी पर जाने से पहले जनता को सूचित करने की भी जरूरत नहीं समझी जाती। लोगों को दफ्तरों में पहुंच कर ही पता चलता है कि काम बंद है और सब छुट्टी पर चले गए हैं।
- शौचालयों पर विज्ञापन लगाने के नाम पर घोटाला! निगम और निजी फर्म की मिलीभगत से करोड़ों की हेराफेरी, EOW ने दर्ज की FIR
- साल 2026 में छुटि्टयों की भरमार : छत्तीसगढ़ सरकार ने राजपत्र में जारी की छुट्टियों की सूची, जानिए कब-कब रहेंगे अवकाश
- Katrina Kaif के अलावा इन एक्ट्रेस ने भी साल 2025 में Baby Boy को दिया जन्म …
- बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या मामलाः शॉर्ट एनकाउंटर में 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार आरोपी की तलाश जारी
- ओडिशा में जन्मी आईपीएस तदाशा मिश्रा बनीं झारखंड की पहली महिला डीजीपी
