रायपुर- राजधानी रायपुर के युवाओं द्वारा 8 साल पहले स्थापित की गई संस्था ‘आशाऐं’ गरीब और मानसिक दिव्यांग बच्चों की मदद का काम लगातार कर रही है. संस्था के स्थापना दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी 16 अप्रेल को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.आयोजन का नाम ‘आहान-फर्स्ट रे ऑफ लाइट’ रखा गया है,जिसके तहत विशेष आवश्यकता वाले 1000 गरीब बच्चों के लिये कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.कार्यक्रम में बच्चों को स्कूल बैग,टी शर्ट,पैंसिल बॉक्स और नोटबुक का वितरण किया जायेगा.साथ ही ऐसे बच्चों के लिेय काम करने वाली संस्थाओं को कूलर,कम्प्यूटर सिविंग मशीन,क्रिकेट किट,वाटर प्यूरीफायर और गद्दे का वितरण किया जायेगा.
शहर के निरंजन धर्मशाला में आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी,जो देर शाम तक चलेगी.इस मौके पर डॉ फरिश्ता की अगुवाई में चिकित्सकों की टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा.साथ ही महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा आंख और कान से संबंधित रोग के निशुल्क जांच शिविर का आयोजन रखा गया है.कार्यक्रम के तहत शारीरिक और मानसिक रुप से निशक्त बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा.
आपको बता दें कि आशाऐं संस्था का अस्तित्व 2010 में आया था,जब शहर के 150 युवाओं के समूह ने समाजसेवा की दिशा में काम करने के उद्देश्य से इस संस्था का गठन किया था.इन युुवाओं ने अपने जेब खर्च में से एक निश्चित रकम की बचत कर संस्था को खड़ा किया और लगातार संस्था की गतिविधियों के विस्तार का काम कर रहें हैं.संस्था के सदस्यों ने रविवार शाम मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया.सीएम डॉ रमन सिंह ने युवाओं के प्रयासों की तारीफ करते हुए इनके कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति जताई है.
इसी प्रकार युवाओं की टीम ने पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत और स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप से मुलाकात कर इन्हेंं भी बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया.दोनों ही मंत्रियों ने कार्यक्रम के आयोजन के लिये अपनी शुभकामनाएं दी और युवाओं के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में शरीक होने की अनुमति प्रदान की.