प्रतीक चौहान. रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम ने सबसे पहले अपने पाठकों को बताया था कि आज बड़ी मात्रा में जीआरपी ने गांजा पकड़ा है. पूरा मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी एसपी मिलेना कुर्रे ने बताया कि कमलेश सोनकर, पत्नी कंचन सोनकर और एक अन्य आरोपी के पास से जीआरपी की टीम ने 65 किलो गांजा 3-4 ट्रॉली बैग में पकड़ा है.
वहीं जीआरपी की प्रारंभिक जांच में इस बात की पुष्टि हो गई है कि आरोपी रायपुर रेलवे स्टेशन में फल ट्रॉली में वेंडर था. वहीं इस मामले की इनसाइड स्टोरी में लल्लूराम डॉट कॉम ने (Click) उक्त आरोपी कमलेश के आरपीएफ कनेक्शन का पूरा खुलासा किया था. इस खुलासे के बाद रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ने पूरे मामले के जांच के आदेश भी दे दिए है.
वहीं अब जीआरपी गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से मिले गांजे को लेकर पूछताछ कर रही है कि ये गांजा वो कहा से लाया और कहा इसे खपाने जा रहा था.
सीसीटीवी फुटेज में छिपा है और कई सबूत
सूत्र बताते है कि रायपुर रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज में इस गांजे के आरोपी कमलेश तक पहुंचने के कई सबूत मौजूद है. ये गांजा स्टेशन में कही छिपाकर रखना बताया जा रहा है.
अब कमलेश की कुंडली खंगालने में लगी आरपीएफ
लल्लूराम डॉट कॉम के खुलासे के बाद अब आरपीएफ भी पूरे मामले में इनपुट लेने में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक आरपीएफ अब कमलेश की कुंडली निकाल रही है. जिसमें आरपीएफ से किन-किन अधिकारी-कर्मचारियों से संबंध है, किनके संपर्क में वो था. वहीं कमलेश के मोबाइल से भी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. जिसमें कई खुलासे अभी हो सकते है. बता दें कि चंद महीनों पहले नागपुर रेल मंडल में हुए गांजा तस्करी के खुलासे में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर समेत कुछ स्टॉफ के नाम आथे थे. जिसके बाद कार्रवाई की गई. वहीं पिछले दिनों महासमुंद के भी आरपीएफ स्टॉफ का नाम सामने आया था, जिसके बाद उसे सस्पेंड किया गया है और अब वो भी फरार बताया जा रहा है. वहीं अब इस मामले में यदि सही तरीके से जांच होती है तो कई चौंकाने वाले खुलासे संभव है.