शिवम मिश्रा, रायपुर। कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल का चोरी हुए आईफोन का मामला सुलझ गया है. जीआरपी ने मामले में झारखंड से एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर लाई है.

कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जयसवाल का रायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन नंबर. 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में आईफोन मोबाइल चोरी हो गया था. मामले में (मंडल सुरक्षा आयुक्त) रेलवे सुरक्षा बल रायपुर संजय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन पर रायपुर मंडल की टास्क टीम और पोस्ट प्रभारी को आरोपी की खोजबीन की जिम्मेदारी दी गई. टीम ने रेलवे स्टेशन में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला. संदिग्ध हुलिया के आधार मंडल टास्क टीम के प्रधान आरक्षक वीसी बंजारे और एचआर सोलंकी ने जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक व्यक्ति व एक नाबालिग बालक को मोबाइल चोरी करते पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाए.

पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने आप को झारखंड निवासी बताया. नाबालिग के साथ पकड़े गए आरोपी शिव कुमार महतो ने बताया कि रायपुर में किराए के मकान लेकर चोरी करते हैं. इस पर शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर प्रभारी एलएस राजपूत व पोस्ट प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल रायपुर एमके मुखर्जी के साथ मंडल टास्क टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी अंकित कुमार पासवान को पकड़ा. आरोपियों के कब्जे से 29 मोबाइल फोन बरामद कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.