नई दिल्ली. सर्दियों में दिल्ली में प्रदूषण को बढ़ने से रोकने के लिए रविवार से ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू कर दिया गया.
दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 140 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ज्यादा होने पर ग्रैप का पहला चरण लागू हो जाएगा.
जानकारी के अनुसार, प्रत्येक वर्ष एक अक्तूबर से लेकर सर्दी का मौसम खत्म होने तक दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता आयोग द्वारा ग्रैप लागू किया जाता है. इसके लागू होने के साथ ही प्रदूषण को लेकर सरकार सहित संबंधित एजेंसियां अलर्ट हो जाती हैं. प्रदूषण बढ़ने से रोकने के लिए संबंधित एजेंसियां निगरानी शुरू कर देती हैं. बीते वर्षों में इसका लाभ भी देखने को मिला है.