हेमंत शर्मा, इंदौर। रेल यात्रियों की सुरक्षा और भरोसे को मजबूत बनाने के लिए जीआरपी इंदौर ने शुक्रवार को रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से दो बड़े अभियानों ‘हमारी सवारी भरोसे वाली’ और ‘पटरी की पाठशाला’ की शुरुआत कर दी। तकनीक और जनभागीदारी को केंद्र में रखकर शुरू किए गए इन अभियानों ने पहले ही दिन स्टेशन पर माहौल बदला हुआ दिखा दिया। 

विशेष पुलिस महानिदेशक (रेलवे) रवि कुमार गुप्ता ने ऑनलाइन शुभारंभ किया, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीन आईएमएस प्रभुनारायण मिश्रा और विशिष्ट अतिथि डीआईजी विनीत कपूर व डीआईजी पंकज श्रीवास्तव मौजूद रहे। पूरा आयोजन पुलिस अधीक्षक रेल पद्म विलोचन शुक्ला के नेतृत्व में हुआ।

जनसहभागिता ऐसी कि स्टेशन बोला- इतनी भीड़ पहली बार!

कार्यक्रम में आम यात्रियों से लेकर शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, ऑटो चालक, महिला समूह, स्कूली बच्चे, आसपास की बस्तियों के लोग और रेलवे के अधिकारी सभी मौजूद थे। भीड़ इतनी थी कि रेलवे स्टेशन का हर कोना अभियानों की ऊर्जा और उत्साह से भरा नजर आया। मीडिया प्रतिनिधियों और कई सामाजिक संगठनों ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

‘हमारी सवारी भरोसे वाली’- अब ऑटो चालक की सच्चाई एक स्कैन में

इस अभियान के जरिए QR कोड आधारित ऑटो चालक सत्यापन सिस्टम की शुरुआत हुई।
यात्रियों को मौके पर ही दिखाया गया कि ऑटो चालक का नाम, फोटो, वाहन नंबर, मोबाइल नंबर और पुलिस वेरीफिकेशन स्टेटस सिर्फ एक स्कैन में सामने आ जाता है। यात्री इसे देखकर साफ बोले-“अब सुरक्षा किस्मत पर नहीं, तकनीक पर चलेगी।”

“पटरी की पाठशाला” बच्चों ने ली सुरक्षा की शपथ

स्टेशन के आसपास की बस्तियों से आए बच्चों, महिलाओं और मजदूरों को रेलवे सुरक्षा, साइबर फ्रॉड, महिला सुरक्षा और नशामुक्ति जैसे मुद्दों पर शिक्षित किया गया। बच्चों ने मंच पर खड़े होकर सुरक्षा की शपथ ली। यह दृश्य पूरे कार्यक्रम का केंद्र बन गया।

एसपी रेल का सख्त और साफ संदेश

पुलिस अधीक्षक रेल पद्म विलोचन शुक्ला ने कहा कि “यात्री सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। तकनीक और जनसहयोग को जोड़कर हम रेलवे क्षेत्र में नए मानक तय करेंगे। ये अभियान सिर्फ कार्यक्रम नहीं, आने वाले समय की दिशा तय करेंगे।”

समापन: तालियों की गूंज और बदलाव का वादा

अभियान का अंत तालियों, बच्चों के उत्साह और यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ हुआ। उपस्थित लोगों ने इसे “रेल यात्रियों की सुरक्षा में ऐतिहासिक कदम” और “पुलिस–जनसहयोग का मजबूत उदाहरण” बताया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H