शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में त्यौहार से पहले मिलावटखोरों पर जीआरपी ने बड़ी करवाई कर मिलावटी मावा को जब्त किया है। टीम ने 9 क्विंटल मिलावटी मावा को बरामद किया है। मावे की बड़ी खेप को ट्रेन में बुककर धौलपुर से भोपाल लाया जा रहा था। जहां प्लेटफार्म नंबर 1 पर चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है।
दरअसल, आज शुक्रवार सुबह धौलपुर से ट्रेन के जरिए बुक होकर यह मावा भोपाल पहुंचा था। इस दौरान मावे की इस खेप को जांच के लिए जीआरपी ने रोका और पड़ताल की। लेकिन इस दौरान इसे भेजने और पाने वाले की जानकारी गलत पाई गई तो, इसकी जानकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन को दी गई। खाद्य और औषधि प्रशासन की टीम ने काफी देर तक इस मावे को ले जाने वाले का इंतजार किया, लेकिन कोई इस मावे की खेप को लेने के लिए ही नहीं पहुंचा।
MP में प्रेमी जोड़े ने एक साथ खाया जहर, दोनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बता दें कि त्योहारी सीजन के बीच मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। जो गाढ़ी कमाई करने के लिए लोगों की जान से भी खिलवाड़ करने से नहीं कतराते हैं। आने वाले समय में शरद पूर्णिमा, दीवाली जैसे त्यौहार हैं। इसे देखते हुए अधिकारियों की टीम लगातार होटल जाकर मिठाई के सैंपल ले रहे हैं। साथ ही म,मिलावटी मावा व मिठाई बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक