राउरकेला : तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कर्मियों ने ओडिशा के राउरकेला में एक व्यक्ति से 60 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए।
अवैध रूप से चांदी ले जाते समय चंदन कुमार नामक व्यक्ति को पकड़ा गया और गुरुवार को आगे की जांच के लिए जीएसटी विभाग को सौंप दिया गया क्योंकि वह कोई संतोषजनक जवाब देने में विफल रहा। सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति कथित तौर पर आगरा से झारखंड के रांची जा रहा था और राउरकेला में कुछ देर के लिए रुका था।
जीएसटी विभाग द्वारा प्रारंभिक जांच के दौरान, व्यक्ति ने दावा किया कि चांदी के आभूषण निजी इस्तेमाल के लिए थे और वैध स्रोतों से खरीदे गए थे। एक वरिष्ठ जीएसटी अधिकारी ने कहा कि चंदन कुमार ने आगरा में लगभग 51 किलोग्राम चांदी खरीदने का दावा किया और इसकी पुष्टि के लिए चालान भी उपलब्ध कराए।

उन्होंने बताया कि राउरकेला में रुकने के दौरान व्यक्ति ने कथित तौर पर 10 किलो चांदी के बिस्कुट की अतिरिक्त खरीदारी की, लेकिन वह उसका बिल नहीं दिखा सका। व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराए गए बिल पर्चियों में विसंगतियां हैं और दस्तावेजों की सत्यता का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है।
- जल्द ही पिता बनने वाले हैं Anurag Dobhal, यूट्यूब व्लॉग में बताई खुशखबरी …
- सुरक्षाबल के साथ मुठभेड़ में 5 लाख की ईनामी महिला माओवादी ढेर, 9 गंभीर मामलों में थी वांटेड…
- गरबा पंडालों में भाईजान की एंट्री पर सियासतः पूर्व मंत्री उषा बोलीं- ये सनातन का पर्व, कांग्रेस ने कहा- सौहार्द बिगड़ने का खतरा, पीसी शर्मा और आरिफ ने कही ये बात
- अगले 3 घंटे हो सकते हैं खतरनाक: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, उत्तराखंड के इन जनपदों में बरस सकती है आफत!
- नई दिल्ली विधानसभा सीट में वोट चोरी और फर्जी वोट के आरोप, 10,000 से ज्यादा फर्जी वोट बनवाने की हुई थी अपील, AAP ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना