सूरज गुप्ता, बलरामपुर। राजपुर विकासखण्ड के ग्राम शिवपुर वन बिट धंधापुर के जंगल में एक युवक खुखड़ी बीनने गया था. जंगली भालू ने हमला कर दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया.
ग्राम शिवपुर निवासी 50 वर्षीय पुरुषोतम राम गोड़ पिता घासीराम गोड़ शनिवार को सुबह करीब 6 बजे धंधापुर के जंगल में खुखड़ी बीनने गया हुआ था. जंगल में एक मादा भालू व दो बच्चे भालू पुरुषोतम राम गोड़ पर हमला कर दिया. सिर, पैर, जांघ को नोंच डाला. किसी प्रकार चिल्लाते हुए जंगल से बाहर भागा. गांव वालों ने तत्काल सूचना देकर संजीवनी 108 गाड़ी को बुलवाया. उसके बाद तत्काल राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर देख 108 से मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया.
मौके पर वन परिक्षेत्रअधिकारी रामकृष्ण, डिप्टी रेंजर मनोज जायसवाल, एलाशा मिंज, प्रमित एक्का, प्रेम सिंह, पहुच कर घायल के परिजनों को तत्कालिक एक हजार रुपए दिए.
डिप्टी रेंजर मनोज जायसवाल ने बताया कि वन अमला मौके पे पहुच कर तत्कालिक सहायता राशि एक हजार रुपए प्रदान की गई है. बाकी इलाज में जो खर्च लगेगा उसे वन अमला देगी. भालू घायल इलाज हेतु शासन से 59 हजार एक सौ रुपए तक देने का प्रावधान है. वन अमला मौके पर पहुँच कर शिवपुर, धंधापुर सहित आसपास के क्षेत्रों में सूचना किया है कि जंगल मे जंगली भालू पहुंच चुका है. जगंल के अंदर गांव के ग्रामीण प्रवेश न करे.